हरियाणा के भिवानी में शराब के नशे में तीन लोगों ने एक लंगूर की हत्या कर दी. बेजुबान लंगूर का दोष इतना था कि वो इन शराबियों को काटने दौड़ पड़ा था. भिवानी के छोटी कांशी अनाज मंडी में व्यापारी और किसान बंदरों के आतंक से परेशान थे. बंदरों के आतंक से निजात पाने के लिए एक पालतू लंगूर को तैनात किया गया था. मंडी संघ की तरफ से तैनात किए गए इस लंगूर के जरिए उसके मालिक सुनील नाथ के घर का खर्च चलता था.
इस मामले को लेकर लंगूर के मालिक सुनील नाथ का कहना है कि लंगूर कभी किसी पर हमला नहीं करता था. इसके आने से व्यापारी, किसान, मज़दूर व दुकानदारों को बंदरों के आतंक से काफी राहत मिली थी. उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.
देखें- आजतक Live TV
नई अनाज मंडी चौकी प्रभारी एएसआई सुरेश ने बताया कि शिकायत मिलते ही तुरंत लंगूर के शव का चिड़ियाघर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शराब के नशे में थे. गिरफ्तार किये गए आरोपी में केहरपुरा गांव निवासी संदीप, ढांणी चांग निवासी विदेश व जींद जिला के गांव माली का निवासी विष्णु शामिल है.