scorecardresearch
 

सलमान खान को धमकी भरा लेटर भेजने से लॉरेंस बिश्नोई का इनकार, फिर किसने रची साजिश?

सलमान खान को धमकी भरा लेटर मिला था. लेटर पर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का नाम था. लेकिन लॉरेंस ने इसके पीछे अपना हाथ होने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
X
लॉरेंस के नाम से सलमान को धमकी भरा पत्र भेजा गया था
लॉरेंस के नाम से सलमान को धमकी भरा पत्र भेजा गया था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉरेंस बिश्नोई पहले भी सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका है
  • लॉरेंस बिश्नोई ने पहले सलमान की हत्या की प्लानिंग भी की थी

सलमान खान को मिले धमकी भरे पत्र के मामले में लॉरेंस बिश्नोई से तिहाड़ जेल में पूछताछ हुई है. लॉरेंस बिश्नोई ने साफ कहा है कि इस धमकी भरे लेटर को भेजने में उसका कोई हाथ नहीं है. लॉरेंस ने कहा कि सलमान को मारने की साजिश उसने पहले रची थी लेकिन इस बार धमकी देने में उसका कोई हाथ नहीं है.

Advertisement

बता दें कि पिछले हफ्ते सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के नाम से एक धमकी भरा पत्र मिला था. इसमें कहा गया था कि उनको सिद्धू मूसेवाला की तरह मार दिया जाएगा. इसके बाद मुंबई से लेकर दिल्ली तक पुलिस अलर्ट हो गई थी.

अब गैगस्टर लारेंस बिश्नोई से दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल में पूछताछ की. उससे  सलमान के घर के बाहर मिले धमकी भरे पत्र के बारे में सवाल पूछा गया. लारेंस ने कहा कि इस पत्र में उसका कोई हाथ नहीं है. लॉरेंस ने कहा कि उसे नहीं पता कि ये धमकी किसने दी है.

यह भी पढ़ें - एक और इत्तेफाक! मूसेवाला ने Tattoo पर कही थी ये बात, हत्या के बाद सच साबित हुई

जानकारी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में लॉरेंस ने कहा कि उसने सलमान खान के खिलाफ जो किया वह पहले किया था. लेकिन इस बार उसका कोई हाथ नहीं है.

Advertisement

सलमान को जो धमकी भरा पत्र मिला था, उसमें एलबी (लॉरेंस बिश्नोई) और जीबी (गोल्डी बराड़) लिखा था. लॉरेंस ने कहा है कि गोल्डी की सलमान से कोई दुश्मनी नहीं है. अब दिल्ली पुलिस के मुताबिक हो सकता है कि इनके नाम पर किसी ने शरारत की हो. या फिर यह किसी दूसरे गैंग का काम हो सकता है.

 

यह भी पढ़ें - 4 लाख की राइफल खरीदी, फिर कैसे फेल हुई सलमान खान पर हमले की साजिश? लॉरेंस ने खुद किया खुलासा

दूसरी तरफ महाराष्ट्र में भी इस मामले की जांच चल रही है. मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर विश्वास पाटिल ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से भी मुलाकात की थी. पुलिस का कहना है कि धमकी भरा पत्र भेजने से पहले रेकी की गई थी. लेटर के पीछे बिश्नोई गैंग का हाथ होने का शक जताया गया है.

मूसेवाला केस की जांच से जुड़ा एक अपेडट और आया है. मानसा जिले की बार एसोसिएशन ने कहा है कि सिद्धू के परिवार का केस उनकी तरफ से वकील का पैनल फ्री में लड़ेगा. वहीं आरोपियों की तरफ से कोई वकील केस नहीं लेगा.

 

Advertisement
Advertisement