scorecardresearch
 

UP: हमीरपुर का वकील मोहम्मद हारून 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में, महिला जज से की थी छेड़छाड़

यूपी के हमीरपुर में महिला सिविल जज से छेड़छाड़ करने के आरोपी वकील मोहम्मद हारून को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सोमवार को वकील हारून को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना के बाद हमीरपुर बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता की सदस्यता की रद्द कर दी.

Advertisement
X
आरोपी वकील मोहम्मद हारून ( फोटो-आजतक)
आरोपी वकील मोहम्मद हारून ( फोटो-आजतक)

हमीरपुर में महिला सिविल जज से छेड़छाड़ करने के आरोपी वकील मोहम्मद हारून को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सोमवार को वकील हारून को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना के बाद हमीरपुर बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता की सदस्यता भी रद्द कर दी है.

Advertisement

इस मामले में महिला जज की शिकायत के बाद वकील हारून फरार हो गया था. शिकायत के 36 घंटे बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर वकील हारून को फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया था. आरोपी वकील महिला सिविल जज को व्हाट्सएप पर अभद्र मैसेज भेजने के अलावा इवनिंग वॉक के दौरान उनका पीछा करता था. इस घटना के बाद हमीरपुर बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता की सदस्यता की रद्द कर दी है.  महिला जज ने कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया था.

पीड़ित महिला जज ने अपनी शिकायत में बताया था कि 24 तारीख से यह वकील उनकी अदालत के चेंबर में तांकझांक कर रहा था. चेंबर के आस-पास बेवजह घूमने लगा और उन्हें घूरकर देखने लगा.

महिला जज ने बताया कि यमुना तटबंध के पास घूमने के दौरान ये वकील उनके पीछे चलता था और आपत्तिजनक टिप्पणी भी करता था. मना करने के बाद भी वह अपनी इस हरकत से बाज नहीं आ रहा था. जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

Advertisement

हमीरपुर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा इस प्रकरण की घोर निंदा की थी. आरोपी वकील की बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता की सदस्यता भी रद्द कर दी गई है. अब बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में शिकायत के बाद वकालत का लाइसेंस रद्द करवाया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement