scorecardresearch
 

घर में महिला की हत्या कर मृतका के बेडरूम में ही आरोपियों ने बनाए संबंध

अमेरिका में एक महिला की घर में हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मृतका के ही बेडरूम में शारीरिक सम्‍बंध बनाए.

Advertisement
X
मरने वाली महिला (सोर्स: फेसबुक)
मरने वाली महिला (सोर्स: फेसबुक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका में कपल ने दिखाई दरिंदगी
  • मर्डर के बाद मृतका के घर से चोरी भी की

अमेरिका में एक महिला और एक पुरुष ने मिलकर लोहे की रॉड से एक महिला का मर्डर किया. आरोपियों ने एक और चौंंकाने वाली बात कबूली कि महिला जब अपनी अंतिम सांसे ले रही थी तो दोनों आरोपियों ने मृतका के बेडरूम में जाकर ही शारीरिक संबंध बनाए. मृतका के मारने वाली महिला से समलैंगिक सम्‍बंध की बात भी सामने आई है. हद तो ये रही कि इसके बाद आरोपी कपल ने इस वारदात के बाद मृतका के घर से कार समेत कई सामानों की चोरी भी की. ये मामला अमेरिका के ओकलाहोमा (Oklahoma ) के तुलसा (Tulsa) का है. महिला की हत्‍या 4 जनवरी को हुई थी. 

Advertisement

डेली मेल के अनुसार, मरने वाली महिला की उम्र 29 साल थी. वही इस मामले में पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर लिए, जिसने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलाए किए है. 28 साल के निकोलस जॉनसन और 25 साल की ब्रिनली डेनिसन नाम के इस कपल को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, पुलिस के सामने हुई पूछताछ में निकोलस ने बताया कि वह डेनिसन के साथ रिलेशनशिप में था. लेकिन डेनिसन मरने वाली महिला के साथ भी समलैंगिक सम्‍बंध थे.
 
दरअसल, निकोलस को दोनों के बीच सम्‍बंध पसंद नहीं थे. यही कारण था कि उसका मर्डर कर दिया गया . दोनों ही आरोपी वाशिंगटन काउंटी जेल में रहेंगे. 

चोरी की कार में सो रहा था आरोपी कपल 

पुलिस को इस मामले में चोरी हुई कार फयेत्टविल(Fayetteville, Arkansas) से बरामद हुई. इस कार के अंदर ही आरोपी कपल सो रहा था.  जब पुलिस ने आरोपी कपल से पूछताछ की तो उन्‍होंने अपना जुर्म कबूल लिया. साथ आरोपी निकोलस ने मान लिया कि डेनिसन उसके साथ जुर्म में शामिल थी.

Advertisement

दोनों ने मिलकर और प्‍लान कर हत्‍या कर डाली. मारने के डेनिसन ने ही सारे सबूत मिटाने की भी कोशिश की. वहीं पुलिस के सामने जॉनसन ने कहा कि हत्या के बाद दोनों ने मृत महिला के ही बेडरूम में शारीरिक सम्‍बंध बनाएं. निकोलस ने कहा कि उसको डेनिसन के दूसरी महिला से सम्‍बंध पसंद नहीं थे. 

 

Advertisement
Advertisement