scorecardresearch
 

श्रद्धा-निक्की की तरह अब पालघर में भी लिव-इन पार्टनर का मर्डर, हत्या कर बेड में छिपाई प्रेमिका की लाश

पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय आरोपी हार्दिक शाह अपनी लिव-इन पार्टनर मेघा धनसिंह तोरवी के साथ नालासोपारा में सीता सदन सोसाइटी में रहता था. दोनों ने कथित तौर पर अपने रियल एस्टेट एजेंट, मकान मालिक और अन्य पड़ोसियों को बताया था कि वे शादीशुदा हैं. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती की हत्या कब की गई थी.

Advertisement
X
तुलिंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (File Photos)
तुलिंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (File Photos)

महाराष्ट्र के पालघर स्थित नालासोपारा में भी श्रद्धा वॉल्कर और निक्की यादव हत्याकांड जैसी वारदात सामने आई है. जहां एक शख्स अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसके शव को पलंग में छिपाकर फरार हो गया. तुलिंज पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय आरोपी हार्दिक शाह अपनी लिव-इन पार्टनर मेघा धनसिंह तोरवी के साथ नालासोपारा में सीता सदन सोसाइटी में रहता था. दोनों ने कथित तौर पर अपने रियल एस्टेट एजेंट, मकान मालिक और अन्य पड़ोसियों को बताया था कि वे शादीशुदा हैं. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती की हत्या कब की गई थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सोमवार को पुलिस को घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी. आरोपी फ्लैट छोड़कर मुंबई भाग चुका था. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने खुद कर्नाटक में रहने वाले मेघा की चाची को मैसेज किया और बताया कि उसने मेघा को मार डाला और उसके शव को बेड के अंदर छिपाकर रखा है. उसने यह भी दावा किया कि वह खुद भी आत्महत्या करके मरने वाला है.

मैसेज पढ़कर मृतक युवती की चाची के पैरों तले जमीन खिसक गई और उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी फ्लैट एजेंट को दी. जिसने पुलिस को घटना के बारे में बताया. सूचना मिलने पर पुलिस फ्लैट पर पहुंची और तलाशी शुरू की. इस दौरान पुलिस को बेड के अंदर से युवती के अवशेषों मिले. जिन्हें पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि युवती की हत्या गला दबाकर की गई है.

Advertisement

दिल्ली में भी दिल दहलाने वाली वारदात

बता दें कि दिल्ली में भी एक और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां 5 साल तक रिलेशन में रहने के बाद साहिल गहलोत नामक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड का कार में ही मोबाइल के चार्जर से गला घोंट दिया और उसके शव को अपने ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया. जब मामला खुला तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दिल्ली के नजफगढ़ के मित्रांव गांव का रहने वाला है. उसकी 2018 में हरियाणा के झज्जर से रहने वाली निक्की यादव से दोस्ती हुई थी. दोनों उत्तम नगर में कोचिंग करते थे. धीरे धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे थे. उसने 9 दिसंबर की रात को निक्की की हत्या कर दी और शव को अपने ढाबे के फ्रिज में रख दिया था.

Advertisement
Advertisement