scorecardresearch
 

Mirzapur: शराब पीने के बाद गांजा मांगने पर खूनी संघर्ष, एक की मौत

यूपी के मिर्जापुर में गांजा को लेकर हुए विवाद में महेश नाम के शख्स की मौत हो गई. ठेके पर शराब पीने के दौरान महेश और सुरेश के बीच विवाद हो गया. महेश ने सुरेश से गांजा मांगा तो सुरेश ने देने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई. सुरेश ने अपने साथी के साथ मिल कर महेश की हत्या कर दी.

Advertisement
X
हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शराब पीने के बाद हुई मारपीट में एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि यह विवाद गांजा मांगने को लेकर हुआ था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.  

Advertisement

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पक्का पोखरा इलाके में रविवार 11 सितंबर को ठेके पर शराब पीने के दौरान महेश और सुरेश के बीच विवाद हो गया. महेश ने सुरेश से गांजा मांगा तो सुरेश ने देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई. सुरेश ने अपने साथी के साथ मिल कर महेश पर ट्यूबलाइट से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. तुरंत ही उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

इस मारपीट में सुरेश को भी चोट आई है, जिसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था.  पुलिस ने मामले में आरोपी सुरेश और सोहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की रमईपट्टी परमापुर टेढ़वा से सुरेश और महेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. दूसरे पक्ष से भी तहरीर प्राप्त हुई है. जिसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इस आधार पर इस घटना में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement