पटना के फुलवारी शरीफ में हरियाणा मार्का शराब की बड़ी खेप पुलिस ने जब्त की है. भूसे के ट्रक में शराब के 96 डिब्बे छुपाकर लाये गए थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि शराब स्मगलिंग का पूर्व दारोगा का बेटा इस तस्करी का मास्टरमाइंड है जो फरार हो गया.
फुलवारी शरीफ में मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एफसीआई गोदाम के पास पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए भूसे के ट्रक सहित एक स्कार्पियो कार, दो स्कूटी और एक पल्सर बाइक को जब्त कर लिया. तलाशी के दौरान भूसे के ट्रक से पुलिस को हरियाणा मार्का शराब की 2,316 बोतलें मिलीं.
पुलिस ने बताया कि पटना से लेकर हरियाणा तक शराब तस्करी के इस बड़े नेटवर्क का सरगना रिटायर्ड दारोगा मो. मिस्टर का बेटा रॉकी है. मास्टरमाइंड रॉकी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस ने मौके से गिरफ्तार ट्रक चालक सतीश कुमार, आतिफ सुलेमान, रिषभ राज, कुणाल कुमार से पूछताछ के बाद 12 शराब तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं फरार चल रहे मो. आदिल, रॉकी मलिक, विनोद, मिंटू, बिल्लू व बिपिन की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
पुलिस को नहीं दे पाये चकमा
बताया गया है कि शराब माफिया द्वारा पुलिस को चकमा देकर शराब की बड़ी खेप को फुलवारी शरीफ तक तो लाया गया, लेकिन यहां से इस शराब को खपा नहीं पाये. पुलिस ने उससे पहले ही इन्हें दबोच लिया. छापेमारी टीम में रंगदारी सेल के कैसर आलम, आबकारी विभाग में तैनात माे. इबरार अहमद, फुलवारी शरीफ के थानेदार रफीकुर रहमान शामिल रहे.