scorecardresearch
 

गार्ड को मारी गोली, फिर तोड़ी बंदूक... हथियार की दम पर बैंक में साढ़े 27 लाख की लूट

बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ नजर आ रहा है. एक बदमाश बैग लिए लॉकर रूम में खड़ा हुआ है. रूम के बाहर और भी बदमाश हैं और उनके हाथ में बंदूकें हैं. बैंककर्मी लॉकर की चाबी लेकर आता है. बदमाश उसको लॉकर खोलने के लिए बोलता है और बंदूक तान देता है.

Advertisement
X
बैंक में लूट.
बैंक में लूट.

बिहार के शिवहर जिले में दिन-दहाड़े हथियार की दम पर बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. हथियार से लैस बदमाश बैंक से साढ़े 27 लाख रुपए कैश लूट कर फरार हो गए. उन्होंने बैंक के गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया था और उसकी राइफल को भी तोड़ दिया था. घायल गार्ड का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, पुलिस के बड़े अधिकारियों ने बैंक में पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है.

Advertisement

दरअसल, घटना आज सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर हुई है. पिपराही थाना क्षेत्र में मौजूद बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में लूट की बड़ी वारदात हुई. अंबा कलां की इस शाखा में हथियार से लैस होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने सबसे पहले बैंक के बाहर मौजूद गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया और उसकी राइफल तोड़ दी. बैंक में दाखिल हुए बदमाशों ने बंदूक की नोक पर सारे स्टाफ से लॉकर की चाबी मांगी. गोली मारे जाने के डर से खौफ में आए बैंक स्टाफ ने स्ट्रांग रूम की चाबी बदमाशों को पकड़ा दी.

देखें वीडियो...

लूट लिए साढ़े 27 लाख

बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरें की फुटेज में साफ नजर आ रहा है. एक बदमाश बैग लिए लॉकर रूम में खड़ा हुआ है. रूम के बाहर और भी बदमाश हैं और उनके हाथ में बंदूकें हैं. बैंककर्मी लॉकर की चाबी लेकर आता है. बदमाश उसको लॉकर खोलने के लिए बोलता है और बंदूक तान देता है. 

Advertisement

घबराया हुआ बैंककर्मी जल्दी से लॉकर खोल देता है और बदमाश अपने बैग में नोटों की गड्डियां भर कर फरार हो जाते हैं. बदमाशों के जाने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी जाती है. सूचना पर संबंधित थाने की पुलिस के अलावा सिटी एसपी भी बैंक पहुंचते हैं और पूरी जानकारी लेते हैं.

बदमाशोंं की तलाश जारी: SP

एसपी अनंत कुमार राय का कहना है कि बैंक मैनेजर ने साढ़े 27 लाख रुपये की लूट की बात कही है. बैंक खुलते ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बदमाशों की गोली से बैंक का गार्ड घायल हुआ है. उसका इलाज अस्पताल में जारी है. बैंक के सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के चेहरे नजर आ रहे हैं. मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement