यूपी में अलीगढ़ के डीएस डिग्री कॉलेज में एक छात्रा ने कॉलेज की ही छात्रा पर लव जिहाद की साजिश रच उसे फंसाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि हिंदू छात्राओं को शिकार बनाने के लिए कॉलेज की ही एक छात्रा बाहरी युवकों को बुलाती थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि लव जिहाद का मामला नहीं है.
अलीगढ़ के गभाना थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा धर्म समाज महाविद्यालय में पढ़ने के लिए जाती है. उसका कहना है कि शुक्रवार को वह क्लास रूम के बाहर मंदिर के पास बैठी हुई थी. इसी दौरान बीए फर्स्ट ईयर की मुस्लिम छात्रा एक मुस्लिम युवक के साथ उसके पास पहुंची और बातचीत शुरू की. युवक दिल्ली गेट थाना इलाके के शाह जमाल का रहने वाला है.
किसी तरह प्रॉक्टर को जानकारी मिली की कॉलेज में बाहरी युवक घुस आया है और मुस्लिम छात्रा दोनों की दोस्ती कराना चाह रही थी. इसी बीच कॉलेज के अन्य छात्र भी पहुंच गए. छात्रों की भीड़ ने मुस्लिम युवक की पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए मुस्लिम युवक के खिलाफ गांधी पार्क पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की है.
पीड़ित छात्रा ने बताया, "कॉलेज में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्रा ने बाहरी मुस्लिम युवक को कॉलेज में बुलाया था. पूछताछ के दौरान वो तरह-तरह के बयान बदल रही थी. वह मुस्लिम युवक से मेरी दोस्ती कराना चाहती थी. प्रॉक्टर सर को देखते ही उसने मुझसे कहा था कि इस लड़के को अपना भाई बता देना. मुझे लगता है कि वो लव जिहाद का शिकार बनाती है."
छात्र नेता अमित गोस्वामी ने बताया है कि धर्म समाज महाविद्यालय में लव जिहाद का यह कोई पहला मामला नहीं है. पुलिस आरोपियों को पकड़ कर ले जाती है और महज 151 के तहत कार्रवाई करती है. कॉलेज मैनेजमेंट की लापरवाही के चलते इस तरीके की घटनाएं सामने आ रही हैं. छात्र नेता ने कहा है कि बाहरी छात्र कॉलेज में कैसे प्रवेश कर लेते हैं, ये बड़ा सवाल है".
इस मामले में सीओ शिव कुमार ने बताया, "डीएस कॉलेज में एक बाहरी लड़के को किसी लड़की से बात करते हुए वहां लड़कों ने पकड़ा था. इसके बाद उसे चीफ प्रॉक्टर के सुपुर्द किया गया. जांच करने पर पता चला कि लड़का और लड़की एक ही समुदाय के हैं. लव जिहाद का मामला नहीं था. पुलिस द्वारा शांति भंग में चालान किया गया है.