scorecardresearch
 

प्रेम‍िका के पर‍िजनों ने प्रेमी का क‍िया अपहरण, लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतारा

प्रेम-प्रसंग में युवती के पर‍िजन इतने नाराज हो गए क‍ि उन्होंने प्रेमी का अपहरण कर ल‍िया और अधमरा करने के बाद पानी प‍िला-प‍िला कर मारा. इस वजह से उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़की के पर‍िजनों को अफेयर का पता लगा तो प्रेमी का क‍िया अपहरण
  • लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा क‍िया, पानी प‍िला-प‍िलाकर मारा

राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर दिए जाने के मामला सामने आया है. इस मामले में युवक की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में युवती के परिजनों द्वारा युवक को बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है. इतना ही नहीं युवक को अधमरा कर पानी प‍िला-पिला कर मारा जा रहा है. इसके चलते ही उस युवक की मौत हो गई. 

Advertisement

मृतक युवक के परिजनों ने शव लेने से इनकार करते हुए भीम आर्मी के नेतृत्व में पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल के सामने धरना दिया. 

धरने में शामिल मृतक के परिजनों व भीम आर्मी के पदाधिकारियों का कहना था कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की जाती, तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे और ना ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाएंगे. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों एवं धरने पर बैठे अन्य लोगों की समझाइश करने का प्रयास किया लेकिन धरनार्थी अपनी मांग पर अड़े रहे. सरकारी अस्पताल में प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों की समझाइश की गई परंतु वे अपनी मांग से टस से मस नहीं हुए.

फरार आरोप‍ियों की हो रही तलाश 

सीओ रणवीर मीणा ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दो अलग अलग टीमें बनाकर उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. फिलहाल दो लोगों को राउंडअप किया गया है. शेष की तलाश जारी है. फरार आरोपियों के परिजनों को भी राउंडअप किया जा रहा है.
                          
पुलिस के अनुसार, बनवारी लाल पुत्र मनीराम मेघवाल निवासी प्रेमपुरा ने रिपोर्ट दी कि बीते गुरुवार की शाम को करीब साढ़े चार बजे वह घर पर था. उसी समय विनोद, मुकेश, लालचंद उर्फ रामेश्वर, सिकंदर एवं दिलीप ओढ राजपूत दो बाइक पर सवार होकर उसके घर आए जिन्होंने उसके पुत्र जगदीश को बाइक के बीच में बैठा रखा था. वे उसके घर के आगे गली में जगदीश को डाल कर भाग गए. उसने भागकर जगदीश को संभाला तो देखा कि उसकी सांसे नहीं चल रही थी.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, उक्त सभी लोग जगदीश से पुरानी रंजिश रखते थे और जगदीश को मारने की धमकी भी देते थे. बीते गुरुवार को जगदीश दोपहर करीब 1 बजे सूरतगढ़ का कहकर घर से निकला था. उस समय जगदीश का दादा मनीराम बाहर गली में बैठा था. उन्होंने बताया कि उक्त सभी आरोपी ओमप्रकाश उर्फ नेन्हो ओढ राजपूत के साथ जगदीश के पीछे गए हैं. इन सभी ने सूरतगढ़ से वापस आते समय जगदीश की हत्या करने के इरादे से उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई.

इनपुट-हनुमानगढ़ से कप‍िल शर्मा की र‍िपोर्ट  

 

Advertisement
Advertisement