अक्सर आपने फिल्मों में हीरो को भेष बदलकर हीरोइन से मिलने जाते हुए देखा होगा. कुछ ऐसा ही शाहजहांपुर में असल में देखने को मिला है. यहां एक युवक फिल्मी स्टाइल में बुर्क़ा पहन कर प्रेमिका से मिलने जा रहा था. प्रेमिका तक पहुंचने से पहले ही युवक को बदमाश होने के शक में ग्रामीणों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बुर्का धारी युवक के खिलाफ शांति भंग करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.
जानकारी के मुताबिक, सिधौली थाना क्षेत्र के महमूदापुर गांव में मंगलवार (16 अगस्त) की शाम ग्रामीणों ने बुर्का पहने किसी को गांव में घुसते हुए देखा. ग्रामीणों को बुर्का पहने हुए की चाल-ढाल को देखकर उस पर शक हुआ. जिसके बाद उसे ग्रामीणों ने घेर लिया. बदमाश होने के संदेह पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद बुर्का धारी युवक बुर्के से बाहर निकल आया और युवक को ग्रामीणों से नोकझोंक होने लगी.
इसी दौरान किसी ने युवक का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ग्रामीणों ने बुर्का धारी युवक को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम सैफ अली है. वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहन कर आया था. इस बीच ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.