उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद से आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां पर एक प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. गंभीर हालत में युवक को कासगंज के जिला अस्पलात में भर्ती कराया गया है. प्रेमी की बेरहमी से पिटाई से आहत होकर प्रेमिका ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
प्रेमी की पिटाई के बाद प्रेमिका ने की खुदकुशी
यह मामला ढोलना थाना क्षेत्र के सम्मा नगला का है. सोमवार की सुबह प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में लड़की के परिजनों ने देख लिया. इस बात पर प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को बंधक बनाकर जमकर पीटा और उसकी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की. ये व्यवहार प्रेमिका को नागवार गुजरी और उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेमी कासगंज जनपद के पटियाली थाना क्षेत्र के गांव करनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
युवक को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया
बताया जा रहा है कि प्रेमी अपने घर से दिल्ली जाने के लिए बोलकर निकला था. लेकिन वो दिल्ली न जाकर अपनी बुआ जो सम्मा नगला में रहती हैं उनके घर पहुंच गया. जहां पर वो अपनी प्रेमिका के साथ पकड़ा गया और उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी गई. कासगंज के जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं इस मामले पर कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे का कहना है कि फांसी के फंदे पर लटकने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर फील्ड यूनिट और पुलिस को भेजा गया था. प्रथम दृष्टया हैंगिंग से डेथ होने का समाने आ रहा है. पोस्टमार्टम के लिए पंचायत नामा भरकर डेड बॉडी को भेजा गया है, लड़की की उम्र 14 से 15 साल बताई जा रही है. इसके अलावा एक युवक ने भी हैंगिंग करने का प्रयास किया था पर उसकी सांसें चल रही थी. उसे कासगंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है. लड़के के शरीर पर चोट के काफी निशान मिले हैं. इस पूरे मामले की जांच सीओ रैंक के अधिकारी को दी गई है.