scorecardresearch
 

Jharkhand: प्रेमिका ने खाया जहर, प्रेमी ने लगाई फांसी, ग्रामीण बोले- सुसाइड नहीं ऑनर किलिंग है ये

झारखंड के लोहरदग्गा में नाबालिग प्रेमी जोड़े में खुदकुशी कर ली. प्रेमिका ने जहर खाया और प्रेमी ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दी. ग्रामीणों का कहना है कि यह ऑनर किलिंग का मामला है. दोनों का एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और परिजनों काे इनका रिश्ता मंजूर नहीं था.

Advertisement
X
प्रेमी और प्रेमिका ने की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम
प्रेमी और प्रेमिका ने की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम

झारखंड के लोहरदग्गा में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी की. प्रेमिका ने जहर खाया और प्रेमी ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. कुछ ग्रामीणों और पंचायत के मुखिया का कहना है कि यह ऑनर किलिंग का मामला है. क्योंकि दोनों के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था.  इसे खुदकुशी का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. घटना की जांच चल रही है. जानकारी के मुताबिक जंगलों के बीच बसे गांव की रहने की वाली 15 वर्षीया किशोरी ने अपने परिजनों के सामने अपने 17 वर्षीय प्रेमी संग शादी करने का प्रस्ताव रखा था. इस बात पर परिवार वाले भड़क गए थे. 

बताया जा रहा है कि दोनों का प्रेम प्रसंग करीब साल भर पहले से चल रहा था. लड़की के परिजनों ने इस रिश्ते पर नाराजगी जताई और उसे लड़के से मिलने-जुलने से मना कर दिया. लेकिन शनिवार की रात जब परिवार वालों ने सख्त तेवर दिखाए तो लड़की ने थोड़ी दूर जाकर चूहा मारने वाला जहर पीकर अपनी जान दे दी. जैसे ही प्रेमी को यह पता चला कि उसकी प्रेमिका ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. उसी रात  प्रेमी ने अपने घर के पास महुआ के पेड़ पर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों का एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक लड़का लुप्तप्राय परहिया जनजाति समुदाय का था. लड़की मुंडा परिवार से ताल्लुक रखती है. लड़के की शादी एक साल पहले कहीं दूसरी जगह तय हो गई थी और  शादी के कार्ड भी बंट चुके थे. बावजूद इसके दोनों घर से भाग गए थे.  काफी खोजबीन के बाद मई 2022 में दोनों को पकड़कर गांव लाया गया था. दोनों  परिवार की मर्जी के खिलाफ घर बसाना चाहते थे. लेकिन दोनों के परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. 

वहीं गांव के मुखिया  कामिल तोपनो का कहना है कि लड़के और लड़की का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों घर से भाग गए थे. लेकिन  परिवार वालों ने बहला फुसला कर इन्हें धोखे से घर बुलाया फिर दोनों की हत्या कर दी. इस घटना में शामिल दोषियों को सख्त से सख्त सज मिलनी चाहिए. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement