Lucknow Al-qaeda Terror Module: अलकायदा से जुड़े दोनों संदिग्धों से दूसरे दिन की पूछताछ के बाद जहां यूपी एटीएस ने असलहा सप्लायर शकील को हिरासत में लिया है, तो वहीं दूसरी तरफ पूछताछ के बाद साफ हो गया है कि पकड़ा गया मसीरुद्दीन ही अपने ई रिक्शा से लखनऊ में कुकर बम लगाने वाला था.
अलकायदा के अंसार गजवातुल हिन्द से जुड़े दोनों संदिग्ध आतंकियों मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन से यूपी एटीएस 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मे पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद मिली जानकारी के अनुसार, मिन्हाज अहमद को पिस्टल देने वाला शकील भी यूपी एटीएस के हत्थे चढ़ चुका है.
सूत्रों की माने तो यूपी एटीएस ने शकील को वजीरगंज के बुद्धा पार्क इलाके से दबोचा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है, लेकिन इतना जरूर है कि शकील की गिरफ्तारी के बाद अंसार गजवातुल हिन्द के इस मॉड्यूल के आगे का कनेक्शन भी सामने आ जाएगा.
वहीं दूसरी तरफ पूछताछ के दौरान पता चला है कि मिन्हाज अहमद पाकिस्तान में बैठे उमर हल मंडी के सीधे संपर्क में था. उमर हल मंडी ने विस्फोट करने के इरादे को अमलीजामा पहनाने के लिए कश्मीर में बैठे अपने एक गुर्गे से मिन्हाज का संपर्क कराया. मिन्हाज प्रेशर कुकर बम बनाने के बाद से लगातार कश्मीर के उस आका के संपर्क में था.
मिन्हाज ने घर में प्रेशर कुकर बम जब बनाया तो उसके दो वीडियो भी उसको भेजे गए थे. प्रेशर कुकर बम को कैसे ज्यादा घातक बनाना है? इसका वीडियो कश्मीर से मिन्हाज के मोबाइल पर भेजा गया था, जिसे यूपी एटीएस ने निकाल लिया है.
अब तक की पूछताछ में साफ हो गया है कि मिन्हाज प्रेशर कुकर बम बनाता, जिसके लिए नया प्रेशर कुकर मसीरुद्दीन लेकर आता और बम बन जाने के बाद मसीरुद्दीन ही अपने ई रिक्शा में बम को रख देता. फिलहाल यूपी एटीएस जहां एक तरफ दोनों संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर कानपुर, लखनऊ, मेरठ, संभल समेत कई शहरों में छापेमारी कर रही है.