scorecardresearch
 

लखनऊ: 9 साल पहले सऊदी से लौटा था...जानें- अलकायदा के संदिग्ध के बारे में पड़ोसी ने क्या कहा

लखनऊ के काकोरी में कुल तीन घरों में छापेमारी की गई है. इसके बाद अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों (Al-Qaeda terrorists arrests) को पकड़ा गया है.

Advertisement
X
लखनऊ से अलकायदा के संदिग्ध आतंकी पकड़े गए
लखनऊ से अलकायदा के संदिग्ध आतंकी पकड़े गए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश के काकोरी से अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकी पकड़े गए
  • काकोरी में कुल तीन घरों में छापेमारी हुई
  • इनके पास से प्रेशर कुक बम और हथियार बरामद हुए हैं

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में काकोरी इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. यूपी ATS ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इन दोनों संदिग्धों का कनेक्शन अलकायदा से बताया जा रहा है. रविवार सुबह कई घंटों की रेड के दौरान इन्हें पकड़ा गया और पूछताछ की गई. 

Advertisement

काकोरी इलाके में जहां यूपी एटीएस ने ये कार्रवाई की है वहां रहने वाले एक शख्स ने कई अहम जानकारियां दी हैं. पड़ोसी ने बताया कि शाहिद (जिसे ATS ने पकड़ा) करीब 9 साल पहले सऊदी अरब से लौटा था, वो पहले वहीं काम करता था. वहां से लौटकर उसने काकोरी में मोटर मैकेनिक का काम शुरू किया था.

काकोरी के रहने वाले इस शख्स ने बताया कि फिलहाल शाहिद के पास दो और लोगों के घर हैं. वो दोनों भाई हैं और सरकारी नौकरी से रिटायर हैं. 

शाहिद के बारे में पड़ोसी ने बताया कि वह करीब 9 साल पहले सऊदी में नौकरी करते थे. फिर उन्होंने वहां से लौटकर (करीब 9 साल पहले) एक मोटर मैकेनिक की दुकान खोल ली.

पड़ोसी ने बताया कि पहले शाहिद का परिवार यहां रहता था. फिर सऊदी से लौटकर शाहिद अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ वहां रहने लगे. उनके बच्चों की उम्र करीब 12-14 साल है. पड़ोसी ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा शाहिद किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल है. पड़ोसी ने शाहिद की उम्र करीब 50 साल बताई है.

Advertisement

बता दें कि यूपी एटीएस ने इस छापेमारी में प्रेशकर कुकर बम और हथियार बरामद होने की बात कही है. साथ ही दावा किया है कि इनके घर से लाइव बम भी बरामद हुए हैं. यूपी एटीएस के आईजी ने बताया है कि ये लोग बहुत जल्द ही लखनऊ समेत यूपी के अन्य इलाकों में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे.

Advertisement
Advertisement