scorecardresearch
 

Lucknow: जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, आधा दर्जन बीमार

देसी शराब पीने की वजह से करीब आधा दर्जन लोग बीमार हो गए. लोगों के मुताबिक शराब में मिट्टी का तेल मिले होने की आशंका है, जिससे तबीयत खराब हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देसी शराब की दुकान को सील कर दी है.

Advertisement
X
देसी शराब पीने से तीन लोगों की मौत (फोटो आजतक)
देसी शराब पीने से तीन लोगों की मौत (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शराब में मिट्टी का तेल मिले होने की आशंका
  • सेल्समैन और कोटेदार से की जा रही पूछताछ

लखनऊ में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग बीमार पड़ गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने देसी शराब की दुकान को सील कर दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र के रसूलपुर और लतीफपुर निवासी सुंदरलाल, अक्षय और राजकुमार ने देर रात देसी शराब की दुकान से देसी दारू को पी थी. शराब पीने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की मौत हो गई. 


जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत

देसी शराब पीने की वजह से करीब आधा दर्जन लोग बीमार हो गए. लोगों के मुताबिक शराब में मिट्टी का तेल मिले होने की आशंका है, जिससे तबीयत खराब हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देसी शराब की दुकान को सील कर दी है. शराब बेचने वाले सेल्समैन और कोटेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही हैं और बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV

मामले पर लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए हैं. इसके साथ मजिस्ट्रेट की टीम और आबकारी की टीम मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का मुआयना कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के मुताबिक कुछ लोगों ने देसी शराब को पी थी, जिसके बाद तीन लोगों की मौत हो गई है. करीब 4 से 6 लोगों का इलाज चल रहा है.

Advertisement
Advertisement