scorecardresearch
 

UP: युवती ने लगाया रेप का आरोप, कहा- गलत नाम बताकर लड़के ने फंसाया

युवती का आरोप है कि लड़के से वह 3 माह पूर्व मिली थी. नवाजिश ने उसको प्यार में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया और कहा कि अगर किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा.

Advertisement
X
Representaive image
Representaive image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवती ने पैसे ऐंठने का भी आरोप लगाया
  • लड़के का नवाजिश था, लेकिन बताया अलग
  • पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक युवती को गलत धर्म बताकर प्रेम जाल में फंसाने का मामला सामने आया है. आरोप नवाजिश नाम के एक लड़के पर है. जिसने युवती को अपना नाम विशाल सिंह ठाकुर बताया था. 

Advertisement

इस युवती का आरोप है कि नवाजिश नाम के लड़के से वह 3 माह पूर्व मिली थी. नवाजिश ने उसको प्यार में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया और कहा कि अगर किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा. पीड़िता ने बताया कि नवाजिश के साथ इसके दोस्त, आसिम अहमद, इंतजार अहमद और इरफान भी मिले थे. 

पैसे और फोन ले जाने का आरोप

पीड़ित युवती ने बताया कि वह घर-घर जाकर झाड़ू-पोछा और बर्तन साफ कर अपनी जीविका चलाती है. बड़ी मेहनत से उसने कई सालों में ढाई लाख रुपए इकट्ठे किए थे लेकिन प्यार में होने के कारण और नवाजिश पर विश्वास करने के चलते युवती ने पैसे उसे दे दिए, क्योंकि वो लगातार पैसों की मांग कर रहा था.

पुल‍िस में दर्ज हुई एफआईआर कॉपी में बताया गया कि नवाजिश के साथ एक आसिम अहमद नाम का शख्स भी आता था. उसने भी अपना नाम बदलकर विकास रखा हुआ था और नवाजिश का तथाकथित भाई बना हुआ था. 

Advertisement

इस बात का खुलासा तब हुआ जब दोनों युवक पैसे लेकर रफूचक्कर हो गए और मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया. जब युवती नवाजिश के ठिकाने पर पहुंची जहां वो रहता था तो उसकी मकान मालकिन ने बताया कि विशाल सिंह ठाकुर और विकास नाम का कोई शख्स यहां नहीं रहता.

युवती को जब मकान मालिक ने फोटो दिखाई तब पता चला कि इसका नाम विशाल सिंह ना होकर नवाजिश था और उसके तथाकथित भाई का नाम आसिम अहमद है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज 

एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत मिलने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें आइपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 406 (आपराधिक विश्वासघात ), 506 (आपराधिक धमकी), 419, 420 (धोखाधड़ी)और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्राची सिंह ने आगे बताया कि आरोपी लड़कों की तलाश की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement