उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में एक दिल दहला देने वाला दोहरा हत्याकांड सामने आया है. यहां दो लोगों की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इस वारदात की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने के बाद आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी की पहचान महेंद्र कुमार के रूप में की गई है. वो उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाह है. इस वक्त लखीमपुर जिले में तैनात है. साल 2018 में उसकी शादी दीपिका नामक लड़की हुई थी. उसकी पत्नी का पहले से मनोज नामक शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी के बाद भी मनोज और दीपिका का रिश्ता चल रहा है. दोनों के बीच बातचीत होती थी.
सिपाही महेंद्र कुमार को अपनी पत्नी के प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो आगबबूला हो गया. काफी विवाद के बाद उसने अपनी पत्नी को प्रेमी के पास चले जाने को कह दिया. लेकिन दीपिका ने उसे छोड़ने से इनकार कर दिया. इसके बाद महेंद्र से उसे अपने प्रेमी को बुलाने के लिए कह दिया. दीपिका की कॉल के बाद मनोज अपने एक दोस्त के साथ उससे मिलने के लिए पहुंचा.
बताया जा रहा है कि महेंद्र पहले से ही घात लगाकर बैठा हुआ था. उसने मनोज और उसके दोस्त पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में दोनों युवकों की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस वारदात के खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच गई.
क्राइम सीन पर दोनों युवक खून से लथपथ पड़े हुए थे. उनमें एक का गला कटा हुआ था, जबकि दूसरे की कलाई कटी हुई थी. मृतक परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. दोनों के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
इस मामले में मृतक युवकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या के आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस जांच के दौरान आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने पूछताछ के दौरान अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं. अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.