लखनऊ मेडिकल कॉलेज में आधा दर्जन गार्डों द्वारा मरीज से मिलने आये तीमारदारों की पिटाई का मामला सामने आया है. इन तीमारदारों की लाठी-डंडों से पिटाई की गई. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने तीमारदारों से तहरीर लेकर एक आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ मेडिकल कॉलेज में हरदोई से मोहिता पांडेय अपनी माता कांति देवी को देखने अस्पताल आयी थीं. इस दौरान जब वह ट्रामा सेंटर के बाहर अपनी माता से मिलने जा रही थीं. उसी दौरान गार्ड ने उन्हें मना किया और झड़प हो गयी.
वहां मौजूद मरीज के भाई अंकित ने जब इस घटना का विरोध किया तो नाराज आधा दर्जन गार्डों ने अंकित और उनकी बहन मोहिता को जमकर पीटा. यही नहीं अंकित को लाठी डंडों से पीटा गया. इसके बाद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इसके बाद पीड़िता और उसके भाई को अस्पताल भेज दिया.
वहीं आरोपी गार्ड तौहीद अहमद सहित अज्ञात के खिलाफ धारा 354, 354 बी, 323, 504, 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मोहिता के परिजनों के मुताबिक उनकी मां अस्पताल में एडमिट है. जब वह अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचीं तो उनसे मिलने नहीं दिया गया. पीड़िता का आरोप है कि ये लोग बाहर लेटे हुए थे लेकिन उन्हें वहां से भगा दिया गया. फिर अचानक गार्ड मारपीट पर उतर आए और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया.
पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के मुत्तबिक, हरदोई निवासी महिला मोहिता ने गार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इसके बाद एक गार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
वहीं ट्रामा इंचार्ज संदीप तिवारी का कहना है कि गार्ड ने तीमारदारों को मरीज से मिलने से रोका था. क्योंकि वहां डॉक्टर का राउंड था. इसी बात को लेकर बहस हो गयी. हालांकि गार्डों को मारपीट नहीं करनी चाहिए थी. इसलिए हमने कार्रवाई करते हुए अन्य गार्डों के खिलाफ जांच बैठा दी है. वहीं एक गार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.