यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां पर दिनदहाड़ेकुछ बदमाशों ने एक ज्वेलर पर गोलियां बरसा दीं. ज्वेलर की पत्नी को भी निशाना बनाया गया, लेकिन वो हमले में बच गईं. इस घटना में दुकानदार को सिर में गंभीर चोट आई है और उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.
दिनदहाड़े बदमाशों ने ज्वेलर पर बरसाईं गोलियां
खबर है कि नरेंद्र यादव की एसएस ज्वेलर्स के नाम से लखनऊ में एक दुकान है. घटना वाले दिन भी उन्होंने अपनी दुकान खोल रखी थी और कुछ ग्राहक भी मौजूद थे. उस दौरान बाइक सवार दो युवक नरेंद्र की दुकान में घुस आए और बिना कुछ सोचे सीधे फायरिंग शुरू कर दी. इस अंधाधुन फायरिंग ने सभी को अंदर तक झकझोर दिया लेकिन आरोपियों के हौसले पस्त नहीं हुए. उन्होंने नरेंद्र के सिर से बंदूक सटाकर फायर कर दी जिस वजह से वे गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली उनकी पत्नी पर भी चलाई गई, लेकिन वे काउंटर के नीचे छिप गईं.
व्यापारी की हालत गंभीर
इस घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को दी गई और उन्होंने दुकानदार को बंधु अस्पताल में एडमिट करवाया. लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए बाद में उन्हें मेदांता अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया जहां पर उनका इलाज जारी है. अभी दुकानदार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
वहीं पुलिस की तरफ से भी मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए समझने की कोशिश कर रही है कि वो आरोपी कौन थे जिन्होंने नरेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
क्लिक करें- रायबरेली: हिस्ट्रीशीटर ने उपचुनाव में नामांकन रोकने के लिए की कई राउंड फायरिंग, फरार
दुकान में नहीं हुई है चोरी
हैरानी की बात ये भी है कि उन आरोपियों ने सिर्फ दुकानदार को चोट पहुंचाने के मकसद से फायरिंग की है. दुकान से किसी भी तरह की चीज को चोरी नहीं किया गया है, ऐसे में पुलिस ये भी जांच कर रही है कि हमला करने के पीछे की वजह क्या थी. क्या किसी के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया गया या फिर कोई और ही मंशा रही. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और कोशिश है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.