राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में एक लड़की ने पुलिस से शिकायत कर कहा है कि निहाल सिद्दीकी नाम के युवक ने अजय मिश्रा बनकर उससे दोस्ती की. इसके बाद अपनी बातों में फंसाकर उससे पैसे भी ऐंठे. इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि वह मोहनलालगंज में एक मोबाइल रिचार्ज की दुकान पर गई थी. वहां अपना नंबर देकर बैलेंस डलवाया. जब वह घर लौटी, तभी एक किसी का फोन आया और उसने अपना नाम अजय मिश्रा बताया और कहा कि रिचार्ज की दुकान से बोल रहा हूं. इसके बाद वह अक्सर फोन करने लगा और लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया.
धीरे-धीरे जब बातचीत बढ़ने लगी तो उसने खुद के गरीब होने की बात कहकर लड़की से लाखों रुपयों की मांग की. उन रुपयों से युवक ने गोसाईगंज रोड स्थित मधुबन मार्केट में ऑफिस बनवाया और फिर उसी ऑफिस में बुलाकर लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और रेप की घटना को अंजाम दिया.
आरोपी वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि रेप के बाद आरोपी ने वीडियो भी बना लिया. इसके बाद उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने के साथ ही जान से भी मारने की धमकी दी.
इसके बाद जब पीड़िता को पता चला कि युवक का नाम अजय मिश्रा नहीं, निहाल सिद्दीकी है तो उसने लखनऊ के मोहनलालगंज थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि आरोपी निहाल सिद्दीकी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.