लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो इमरजेंसी पुलिस सर्विस 112 पर फर्जी सूचना देने के बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर लेता था. पिछले एक महीने से एक्सीडेंट में मौत, दो पक्षों में मारपीट सहित तमाम तरीके की फर्जी सूचनाएं इमरजेंसी नंबर 112 पर देता था. पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, 12वीं तक पढ़ाई करने वाला दिव्य प्रकाश नाम का युवक लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहता है. आरोपी दिव्य प्रकाश ने पुलिस को घटना के दिन भी फर्जी सूचना दी कि एक्सीडेंट से 5 लोगों की मौत हो गई है. उसके बाद तुरंत स्विच ऑफ कर लिया.
पुलिस ने नंबर को सर्विलांस की तर्ज पर ट्रैक करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक, दिव्य प्रकाश को पुलिस को परेशान करने में मजा आता था. पुलिस को खाली बैठा देख उसे गुस्सा आता था. इसके चलते ही में फर्जी सूचना देने लगा. पिछले एक महीने से वह फर्जी सूचना दे रहा था.
पुलिस के मुताबिक, उसने सूचना थी कि चिनहट देवा रोड स्थित एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई है और भीड़ ने आगजनी कर दी है, इसके अलावा दो पक्षों में मारपीट हो गई है 12 लोग घायल हो गए हैं, इस तरीके की फर्जी सूचना देता था, जिसके बाद 112 नंबर पर कॉल करने के बाद फोन स्विच ऑफ कर लेता था.
लखनऊ पुलिस ने कहा कि हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शांति भंग में 151 में चालान कर दिया है. आरोपी के पिता के मुताबिक, इसकी उल्टी-सीधी हरकतों से पूरा परिवार परेशान रहता था. ऐसा क्यों करता किसी को समझ में नहीं आता. कई बार समझाया जा चुका है, लेकिन मानता नहीं था.