scorecardresearch
 

लखनऊ: STF की धौंस दिखाकर युवक को किया अगवा, 5 लाख की डिमांड, दो सिपाही गिरफ्तार

एसटीएफ की धौंस देने वाले दोनों सिपाही लखनऊ के मड़ियांव थाने में तैनात थे. इस अपराध को अनजाम देने में उनके साथ दो और लोग भी शामिल थे. बहरहाल दाेनों ही अभी फरार चल रहे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मड़ियांव थाने में तैनात थे दोनों सिपाही
  • दो अन्य आरोपी फरार, हो रही तलाश

लखनऊ में शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने ही एक युवक को अगवा कर उससे पैसों की डिमांड कर ली. जानकारी के मुताबिक मड़ियांव थाने में तैनात दो सिपाहियों ने खुद को एसटीएफ बताकर अतुल सिंह नाम के युवक को पिस्टल दिखाकर अगवा कर लिया. इसके बाद उसे छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये की डिमांड करने लगे. मामले की जानकारी होते ही आरोपी सिपाही सुधीर सिंह व अनिल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि दोनों सिपाहियों के साथ दो अन्य व्यक्ति आकाश लोधी और सुभांशु भी लिप्त थे. बहरहाल दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement