
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां हर अगले दिन बदमाश कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. अपराधी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को लगातार चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला लखनऊ के बंथरा के बेती गांव का है जहां मंदिर के पुजारी की पत्नी की हत्या कर दी गई. लूटपाट के इरादे से आए बदमाशों ने पुजारी की पत्नी की जान ले ली.
दरअसल, लखनऊ के बंथरा स्थित बेती गांव में एक नागेश्वर मंदिर है जहां एक बड़े पुजारी पूजा पाठ करते हैं. वहीं मंदिर में ही उनकी धर्मपत्नी भी रहकर सेवा, साफ-सफाई और आरती किया करती थीं. देर रात पुजारी की पत्नी कमरे में सो रही थीं तभी मंदिर की दीवार में सेंधमारी कर घुस आए बदमाशों ने हिंसक घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने मंदिर में मौजूद यज्ञशाला और मूर्तियों के पास अलग-अलग दान पात्रों पर हाथ साफ किया. जब मंदिर के अंदर हलचल हुई तब वहीं कमरे में सो रही पुजारी की पत्नी जग गईं और लूटपाट का विरोध किया.
जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने इस दौरान पुजारी की पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के दौरान मंदिर के पुजारी और बच्चे बाहर सो रहे थे. मृतक महिला के देवर शेषनाग त्रिवेदी ने बताया कि चांदी का मुकुट और भगवान शिव का छत्र बदमाश अपने साथ ले भागे. यज्ञशाला और मंदिर के दानपात्र को भी नहीं छोड़ा. कुछ दानपात्र जिनको वे तोड़ पाने में असमर्थ थे, उसे इधर-उधर फेंक दिया. मृतक भाभी के देवर ने यह भी बताया कि जब वे सुबह आए, तब भाभी कहीं नहीं दिखीं, जबकि वो सुबह ही उठ जाती हैं. हमारी छोटी भाभी ने देखा तो पता चला कि सामान बिखरे पड़े हैं. जब हम सभी मंदिर के अंदर गए तो भाभी मृत पड़ी थीं.
मृतक महिला के देवर की मांग है कि मुख्यमंत्री योगी इस घटना का पर्दाफाश कराएं और जो दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. वहीं असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस हरीश कुमार भदौरिया ने इस पूरी घटना की जानकारी दी. भदौरिया ने कहा कि हम लोग परिजनों की दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर रहे हैं और आवश्यक विधिक कार्रवाई करके घटना का पर्दाफाश करेंगे. जो लोग मंदिर में आए हैं, वे बाहर से दीवार को काटकर अंदर आए हैं. हम लोग जांच कर रहे हैं.