scorecardresearch
 

PUBG हत्याकांड: मां की लाश ठिकाने लगाना चाहता था बेटा, दोस्त को गन प्वाइंट पर दी थी धमकी

Lucknow PUBG Murder Case: लखनऊ हत्या के मामले में आरोपी बेटे ने मां की लाश ठिकाने लगाने के लिए अपने एक दोस्त को घर बुलाया था. आरोपी ने गन प्वाइंट पर उसे धमकाते हुए 5 हजार की सुपारी का ऑफर किया, लेकिन दोस्त ने इस ऑफर को ठुकरा दिया और घर चला गया.

Advertisement
X
पिता को डॉग मैक्स और स्कूटी से मिला क्लू.
पिता को डॉग मैक्स और स्कूटी से मिला क्लू.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ पबजी मर्डर केस में सामने आए कई चौंकाने वाले तथ्य
  • दोस्त को गन दिखाकर दी थी धमकी

Lucknow PUBG Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 16 साल के लड़के ने पिस्टल से गोली मारकर अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपी लड़का PUBG गेम खेलने का एडिक्ट था. आरोपी के पिता सेना के जवान हैं और पश्चिम बंगाल में तैनात हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़के ने मां की लाश ठिकाने लगाने के लिए अपने एक दोस्त से मदद मांगी थी, लेकिन उसने इनकार कर दिया. आरोपी ने उसे गन प्वाइंट पर धमकी भी दी थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मां की हत्या के आरोपी लड़के ने अपने घर पर अपने एक दोस्त को बुलाया था. उसका दोस्त घर में रुका. इसके बाद आरोपी ने देर रात को उसे अपनी मां के मर्डर के बारे में उसे जानकारी दी. इसके आरोपी ने दोस्त को गन प्वाइंट पर लेकर मां के शव को ठिकाने लगाने के लिए कहा.

आरोपी लड़के ने अपने दोस्त को शव ठिकाने लगाने में मदद करने के ऐवज में पांच हजार रुपए देने का भी ऑफर दिया, लेकिन उसका दोस्त जब इसके लिए तैयार नहीं हुआ तो उसने अपने दोस्त को गन दिखाकर धमकी दी और कहा कि साथ दो, नहीं तो निकल जाओ, किसी को कुछ भी बताना नहीं. लड़के के दोस्त ने उसका साथ देने से मना कर दिया और चुपचाप घर से चला गया.

Advertisement

इस वारदात के मामले में आरोपी के पिता को बेटे पर शक हो गया था. आरोपी लड़के का पिता हर रोज फोन कर पत्नी से फोन पर बात करते थे. आखिरी बार जब बात हुई तो बिजली के बिल के बारे में पूछा था. पिता ने जब लड़के को कॉल किया तो उसने कहा कि मम्मी बिल जमा करने गई हैं. जब कहा कि बहन से बात कराओ, तो उसने कह दिया कि वह भी मम्मी के साथ गई है.

स्कूटी से मिला हादसे का क्लू

पिता ने जब अगले दिन पत्नी को कॉल किया, तब भी कॉल नहीं उठा और न ही बेटे का कॉल उठा, इस पर पिता को कुछ अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद उन्होंने ट्यूशन टीचर को कॉल करके घर भेजा. ट्यूशन टीचर ने घर पहुंचकर बताया कि घर में स्कूटी नहीं है और कुत्ता मैक्स भी बाहर बंधा हुआ है. ऐसे में आरोपी के पिता का शक गहरा गया, क्योंकि स्कूटी से कभी भी बेटा बाहर नहीं जाता था. डॉग मैक्स भी कभी बाहर नहीं बांधा जाता था. इसके बाद दोबारा ट्यूशन टीचर को जाकर देखने को कहा तो टीचर घर पहुंचे. इस बार उन्होंने देखा कि स्कूटी और डॉग मैक्स अंदर था.

PUBG हत्याकांड: 'दरवाजा खोलकर बार-बार चेक करता रहा, मां की मौत हुई या नहीं...', दिल दहला देंगी आरोपी बेटे की ये बातें

Advertisement

इसके बाद भी आरोपी के पिता ने लड़के को और पत्नी को लगातार कॉल किए, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुए. ट्यूशन टीचर ने वीडियो कॉल कर बाहर से पूरे घर को दिखाया. जिसमें स्कूटी खड़ी थी और डॉग मैक्स अंदर था. ट्यूशन टीचर ने कई बार बेल बजाई है और घर को नॉक किया, लेकिन कोई भी बाहर नहीं निकला. इस पूरे वाकये के बाद आरोपी के पिता घर आने के लिए तैयारी करने लगे. उन्हें लगा कि बेटा जो कहता था, कहीं वह कर तो नहीं दिया है. इसके अगले दिन आरोपी ने पिता को खुद कॉल करके बताया कि किसी ने मां को मार दिया, तब पिता को पूरा यकीन हो गया कि बेटे ने ही मां की हत्या कर दी है.

PUBG हत्याकांड: 'मां कहती थी काट कर फेंक देंगे, जहर दे देंगे', पुलिस की पूछताछ में क्या-क्या बोला आरोपी

मृतका की फ्रेंड पड़ोसी सीमा सिंह का कहना है कि हत्या का आरोपी लड़का और उसकी बहन हमारे घर आए थे. घर आने के बाद खाना खाया, साथ बैठे रहे. उस दिन आलू चावल बनाया था, जो उन्हें खाने को दिया. दोनों नॉर्मल दिख रहे थे. कोई भी ऐसी एक्टिविटी नहीं दिखी कि जिससे पता चलता कि वह हत्या करके आया है. सीमा ने कहा कि आरोपी लड़का बहन को थोड़ी देर छोड़कर कहीं चला गया.

Advertisement

उसने कहा कि शाम को मैं बहन को ले जाऊंगा. इसके बाद वह शाम को उसे ले गया. हम लोगों को भनक भी नहीं लगी. काफी देर साथ रहे और मां के बारे में पूछने पर बताया कि दादी के यहां गई हैं, घर में कोई नहीं है. हमें लगा कि सही कह रहा होगा. हत्या को लेकर किसी भी तरह की बात नहीं की. आराम से पूरा दिन साथ में रहा. आरोपी की मां मेरी अच्छी दोस्त थी. हत्या के आरोपी के दोस्त के मुताबिक, वह मेरे घर आया और हम लोगों ने मूवी देखी. वह कई घंटे तक हमारे साथ रहा.

Advertisement
Advertisement