उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेटे के द्वारा मां की हत्या की गुत्थी और उलझती जा रही है. नये खुलासे के बाद इस हत्याकांड में तीसरे किरदार की एंट्री हो गई है. इसके साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी बेटे ने हत्याकांड को अंजाम देने से पहले कई बार विदेशी पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग ली थी. घर में रखी पिस्टल का ट्रिगर दबाने की ट्रेनिंग ली थी.
जानकारी के मुताबिक, नजदीकी रिश्तेदार ने खुलासा किया, 'आरोपी नाबालिग बेटा पहले से ही पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग ले रहा था. ट्रेनिंग के बारे में उसके पिता को भी जानकारी थी. पिता भी उसको अपनी लॉइसेंसी पिस्टल निकालकर कई बार हवा में प्रैक्टिस करने को कहते थे और उसने कई बार ट्रिगर दबाने की प्रैक्टिस भी की.'
कई दिनों से पिस्टल चलाने की प्रैक्टिस कर रहा था लड़का
नजदीकी रिश्तेदार के मुताबिक, आरोपी नाबालिग लड़का कई दिनों से पिस्टल चलाने की प्रैक्टिस कर रहा था, वह अपने दोस्त के पिता के यहां भी पिस्टल पकड़ कर चलाने की ट्रेनिंग कर चुका है, घर में रखी पापा की विदेशी पिस्टल से भी कई बार उसने निकाल कर हवा में निशानेबाजी की है, हालांकि बिना बुलेट के कई बार निशाना साधने की भी कोशिश की है.
हत्या के बाद किससे मिलने गया था लड़का?
इसका खुलासा खुद आरोपी ने अपने रिश्तेदार के बेटे से किया था. इस बात से साफ जाहिर होता है कि नाबालिग बेटे के मंसूबे पहले से ही साफ थे और उसको लगातार अपने पिता का सपोर्ट मिल रहा था. इस बीच आरोपी की बहन ने खुलासा किया है कि भैया मां की हत्या करने के तुरंत बाद स्कूटी से किसी से मिलने गया था.
बहन के खुलासे के बाद तीसरे किरदार की एंट्री!
बताया जा रहा है कि घटना के दिन रात तकरीबन 2 बजे आरोपी लड़का अपनी मां की हत्या के बाद स्कूटी लेकर किसी से मिलने गया और इस पूरी घटना की जानकारी दी. हत्या के वक्त घर में मौजूद नाबालिग लड़की ने बताया कि भैया रात में 2:00 बजे मुझे कमरे में बंद करके जल्दी में किसी से मिलने गये थे, हालांकि पुलिस ने इसका जिक्र कहीं नहीं किया है.
लड़के से पूछताछ में भी उलझती जा रही है गुत्थी
अब तक हो रहे खुलासे से इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी उलझती जा रही है. सबसे पहले PUBG के कारण हत्या का दावा किया गया था, लेकिन जैसे-जैसे लड़के से पूछताछ की जा रही है, वैसे-वैसे शक की सुई अन्य लोगों के तरफ जा रही है. इन दिनों लड़के से पूछताछ उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग की टीम कर रही है.
अब रिसर्च विंग करेगी इस पूरे केस की तहकीकात
उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग की टीम के मुताबिक, लड़के से पूछे गए सवालों के जवाबों से संदेह हो रहा कि बच्चा मां को मार सकता है. इसलिए अब बाल संरक्षण आयोग की रिसर्च विंग इस केस की तफ्तीश कर मुख्य आरोपी को तलाश करेगी. अभी तक पूछताछ में बच्चे द्वारा हत्या किए जाने पर आयोग की टीम ने संदेह जताया है.
पुलिस और परिवार के बीच कौन सा राज?
नाम न छापने की शर्त पर एक परिजन ने बताया था कि PUBG वाली कहानी गढ़ी गई है, हत्या के पीछे एक किरदार है, जिसकी तलाश पुलिस दबे पांव कर रही है. पुलिस और परिवार के बीच कुछ ऐसी बातचीत हुई है, जो राज बना हुआ है. इस बीच परिवार के लोग पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं.
पुलिस ने गढ़ी थी PUBG के लिए हत्या की कहानी?
परिवार के एक जिम्मेदार व्यक्ति ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा कि PUBG की थ्योरी पुलिस ने बनाई थी और उस वक़्त पुलिस की बात मानने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. परिजन ने बताया, 'पुलिस ने कहा कि या तो कोई मोटिव बताओ या जो बताया जा रहा उसमें सहमति जताओ, इसके बाद पुलिस ने PUBG की एक मनगढ़ंत कहानी पेश की.'