उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन गेम पबजी (PUBG) का एक नाबालिग बच्चे पर इस कदर नशा छाया कि उसने रोकटोक करने वाली मां को ही मौत के घाट उतार दिया और लाश को कई दिनों तक छुपाकर रखा. अब इस मामले में नाबालिग से पूछताछ में कई ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिसने लोगों को चौंका दिया है.
बाल सुधार गृह में पूछताछ के दौरान नाबालिग बेटा घर में 'तीसरे शख्स' की एंट्री के चलते मां की हत्या को जायज ठहरा रहा है, लेकिन ये जानकारी भी सामने आई है कि उसे ऑनलाइन गेम खेलने की बुरी लत थी, जिस वजह से आए दिन उसकी मां से लड़ाई होती थी.
मां की हत्या करने वाले नाबालिग बेटे ने पूछताछ में बताया कि जब उसके पापा को घर में तीसरे शख्स के आने के बार में जानकारी मिली तो उनकी मां से बहुत लड़ाई हुई. इतना ही नहीं आरोपी बेटे ने बताया, 'पापा से झगड़े के बाद उसकी मां ने गुस्से में घर में रखे कांच के सभी सामानों को तोड़ दिया और मुझे भी डंडों से बुरी तरह पीटा.'
बता दें कि लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के यमुनापुरम कॉलोनी में 16 साल के लड़के ने बीते 4 जून को अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी और शव को दो दिनों तक कमरे में छुपा कर रखा था. हत्या के आरोपी नाबालिग बेटे ने आरोप लगाया कि उसकी मां उसे फोन नहीं देती थी.
इसके बाद आरोपी ने मां की हत्या की जानकारी पश्चिम बंगाल के आसनसोल में सेना में तैनात अपने पिता को दी थी. घटना के दौरान लड़के की 9 साल की बहन भी घर पर थी. लड़के ने उसे धमकाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया था. वहीं, मां के शव से निकलने वाली दुर्गंध को छिपाने के लिए उसने रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किया था.
हत्या करने में डर नहीं लगा? इस सवाल के जवाब में आरोपी नाबालिग ने कहा कि अगर उसे डर लगता तो वो मां को गोली नहीं मारता. उसने कहा कि तीन साल उसे बाल सुधार गृह में रहना है, जिसके बाद उसकी पॉलिटिशियन बनने की चाहत है.
ये भी पढ़ें: