लखनऊ के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के दिव्यांग छात्र से रैंगिंग और कुकर्म करने का मामला सामने आया है. छात्र का आरोप है कि सिगरेट पीने से मना करने पर वरिष्ठ छात्रों ने पीड़ित के साथ पहले मारपीट की और बाद में उसके साथ कुकर्म किया. जानकारी के मुताबिक पुनर्वास विवि में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा दिव्यांग छात्र परिसर स्थित छात्रावास में रहता है.
छात्र का आरोप है कि चार फरवरी की रात वह मेस में खाना खाने जा रहा था. इस दौरान बीएड प्रथम सेमेस्टर के छात्र आकाश यादव और एमएड तृतीय सेमेस्टर के छात्र सत्येंद्र यादव बरामदे में पहुंचे और उसे पकड़ लिया. फिर कमरा नंबर 233 में ले गए. यह कमरा प्रेम प्रकाश के नाम से आवंटित था.
पीड़ित के मुताबिक दोनों छात्रों ने उसे सिगरेट पीने को कहा. लेकिन जब उसने ऐसा करने से इंकार किया तो जलती सिगरेट जबरदस्ती मुंह में डाल दी. दोनों छात्रों ने मिलकर उसकी पिटाई की. फिर उसके कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद दोनों आरोपियों ने बारी बारी से दिव्यांग छात्र के साथ कुकर्म किया.
इस दौरान पीड़ित चीखता रहा लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. इस मामले में पीड़ित ने पांच फरवरी को विश्वविद्यालय प्रशासन से इसकी शिकायत की. जांच के दौरान मामले में सत्यता पाई गई. उसके बाद थाना पारा में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पुनर्वास विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमित कुमार सिंह ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मामला एंटी रैगिंग सेल को ट्रांसफर किया गया है. इससे पहले छात्र का मेडिकल कराया गया था. उसे विश्वविद्यालय में किसी तरह की दिक्कत नहीं होने पाएगी. अगर उसकी शिकायत सही है तो गलत करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.