लखनऊ में पीजीआई थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या से पहले आरोपियों ने एक वीडियो बनाया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पैसों के लेनदेन को लेकर किस तरीके से आरोपी महिला और आरोपी पुरुष उस शख्स के साथ मारपीट करने के बाद गोली मार देते हैं. पुलिस ने आरोपी युवक और महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के सेक्टर 14 में वृंदावन कॉलोनी में किराए पर रहने वाले दुर्गेश यादव की उन्ही के घर में मिलने आए व्यक्तियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने दुर्गेश को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था जहां दुर्गेश यादव की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मनीष यादव और महिला आरोपी पलक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. दुर्गेश यादव की हत्या पैसे की लेनदेन की वजह से की गई. हत्या से पहले उसका एक वीडियो भी बनाया गया था. यह वीडियो आरोपियों के पास से बरामद किया गया है.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दुर्गेश यादव को पहले कपड़े उतार कर नग्न किया गया और उन्हें पट्टे से बांधा गया. इस वीडियो में एक महिला लगातार दुर्गेश यादव को मारती हुई रुपयों के बारे में पूछ रही है. ईस्ट जोन की डीसीपी चारू निगम के मुताबिक, मृतक दुर्गेश यादव का पैसों की लेनदेन को लेकर आरोपी मनीष यादव और पलक के साथ कुछ झगड़ा था. आरोपी दुर्गेश यादव से अपने पैसों का लेनदेन और हिसाब करने पहुंचे थे. ये सभी लोग एक साथ काम करते थे. आरोपी अपने बचाव के लिए वीडियो बना रहे थे जो जरूरत पड़ने पर सबूत के तौर पर दिखाया जा सके. लेकिन इस दौरान आरोपी मनीष यादव ने दुर्गेश को गोली मार दी. बाद में दुर्गेश की ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई.