लखनऊ का ठाकुरगंज इलाका सोमवार देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल, पुलिस की टीम एक बदमाश को साथ लेकर गांजा बरामद करने गई थी. मौके पर पहुंचने से पहले गांजा तस्कर ने पुलिस की टीम को दिख लिया जिसके बाद उसने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और गांजा तस्कर के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. मामला ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के आईआईएम रोड का है.
दरअसल, पुलिस ने एक वांटेड को पहले गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में ठिकाने पर गांजा तस्करी और खेप होने की बात कही थी. इसके बाद पुलिस वांटेड को लेकर गांजा बरामद करने उसके बताए ठिकाने पर पहुंची. यहां पुलिस की टीम को देख गांजा तस्कर महेंद्र रस्तोगी ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
गोलियों की आवाज सुनकर पुलिस की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की एक गोली गांजा तस्कर महेंद्र रस्तोगी के पैर में जा लगी. इसके बाद महेंद्र रस्तोगी मौके पर ही गिर गया. फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक बंदूक बरामद की गई है. फिलहाल, पुलिस की निगरानी में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गांजा तस्कर महेंद्र रस्तोगी पर दर्ज हैं 19 मुकदमे
पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी के बाद पकड़े गए गांजा तस्कर महेंद्र रस्तोगी पर पहले से अलग-अलग थानों में 19 मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल, उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.