scorecardresearch
 

लखनऊ में चलती कार में रेप की कोशिश फिर हत्या, जबरदस्ती शराब पिला रहे थे आरोपी, 2 गिरफ्तार

लखनऊ में चलती कार में ब्यूटीशियन महिला से रेप की कोशिश के बाद उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई. महिला के साथ मौजूद उसकी जेठानी की नाबालिग बेटी भी हमले का शिकार हुई. तीन आरोपियों में से दो गिरफ्तार हो चुके हैं, एक फरार है. घटना के बाद परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां चलती कार में ब्यूटीशियन महिला के साथ रेप की कोशिश के बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस दौरान महिला के साथ मौजूद उसकी जेठानी की नाबालिग बेटी भी हमले की शिकार बनी. वारदात के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अभी फरार है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है.

Advertisement

जानिए क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मृतका लुनहा थाना बंथरा क्षेत्र में अपने पति आर्या उर्फ मोनी लाल के साथ रहती थी. बुधवार देर रात उसके पति के जानने वाले तीन युवक अजय, विकास और रजनीश उसे और उसकी जेठानी की नाबालिग बेटी को अपने साले सुधांशु की शादी में मेहंदी लगाने के बहाने कार से ले गए. रास्ते में तीनों आरोपी शराब के नशे में थे और उन्होंने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी.

आरोप है कि उन्होंने जबरन शराब पिलाने की कोशिश की और रेप का प्रयास किया. विरोध करने पर मृतका पर चाकू से हमला किया गया. इसी दौरान गाड़ी में अफरा-तफरी मच गई और कार पलट गई. घायल अवस्था में मृतका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

पीड़िता की आपबीती
गाड़ी में मौजूद नाबालिग लड़की ने बताया कि तीनों आरोपी नशे में थे और बार-बार छेड़छाड़ कर रहे थे. जब दोनों ने विरोध किया तो मारपीट और चाकू से हमला किया गया. उसने बताया कि जान बचाने के चक्कर में गाड़ी की स्टीयरिंग मुड़ गई, जिससे कार पलट गई.

घटना के बाद गांव में हड़कंप
घटना के बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया. मृतका के परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

डीसीपी साउथ जोन निपुण अग्रवाल ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक की तलाश जारी है. मामले की जांच की जा रही है.

पति का बयान
मृतका के पति मोनी लाल उर्फ सूर्य ने बताया कि उसकी पत्नी को उसके जान-पहचान के लोग शादी में मेहंदी लगाने के लिए ले गए थे. देर रात जब वह संपर्क नहीं कर पाया, तो चिंतित हो गया. मौके पर पहुंचने पर पत्नी के शरीर पर चाकू के निशान पाए गए, गर्दन, सीने और हाथों पर कई जगह चोटें थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement