महाराष्ट्र में लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में बीते शुक्रवार को लूटपाट की घटना हुई थी. इस दौरान एक महिला के साथ गंदी हरकत होने का मामला भी सामने आया था. इस घटना का अब एक चश्मदीद सामने आया है, जिसने उस रात की खौफनाक दास्तां बयां की है.
लखनऊ के रहने वाले गुलफाम अली (25) ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि चलती ट्रेन में जो आठों बदमाश सवार हुए थे, वो सभी नशे में लग रहे थे और उन्होंने ट्रेन में घुसते ही आक्रामक बर्ताव शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास एक डस्टर जैसा भी कुछ था, जिससे वो लोगों के सिर पर वार कर रहे थे और उन्हें धमकाकर पैसे लूट रहे थे.
अली ने इंडियन एक्सप्रेस को ये भी बताया है कि बदमाशों के पास चाकू भी था और वो लोगों को डरा-धमका रहे थे. मुंबई लौट रहे अली ने बताया कि ट्रेन जैसे ही कसारा घाट सेक्शन पहुंची तो आठों ने एक महिला के साथ गंदी हरकत शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-- लखनऊ: मानसिक रूप से कमजोर महिला से 8 लोगों ने किया गैंगरेप, आरोपियों में महिला भी शामिल
उन्होंने बताया कि ट्रेन जब कसारा घाट पहुंची तो बदमाशों की नजर एक महिला पर पड़ी जो अपने पति के साथ थी. बदमाशों ने उस महिला के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. उसके पति ने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. अली ने बताया कि उसने भी महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की. अली के मुताबिक, बदमाशों ने एक व्यक्ति को ट्रेन से नीचे फेंकने की कोशिश भी की थी. उसने बताया कि बदमाश महिला के साथ गंदी हरकत कर रहे थे और हम सब असहाय महसूस कर रहे थे क्योंकि हम उस महिला के लिए कुछ नहीं कर पा रहे थे.
अली ने ये भी बताया कि स्टेशन आते ही सब चिल्लाने लगे तो 6 आरोपी तो कूदकर भाग गए, लेकिन एक को उन्होंने पकड़ लिया और टॉयलेट में बंद कर दिया. शोर सुनते ही पुलिस भी ट्रेन में आ गई और एक आरोपी को पकड़ लिया.
पुष्पक एक्सप्रेस में हुई ये दिल दहला देने वाली घटना 8 अक्टूबर की रात की है. उस रात 8 बदमाशों ने इस ट्रेन में लूटपाट की थी और एक महिला के साथ बदसलूकी भी की थी. इस मामले में रेलवे पुलिस ने आईपीसी की धारा 395, 397, 376(D), 354, 354(B) के तहत और भारतीय रेलवे एक्ट 37 & 153 के तहत मामला दर्ज किया है.