scorecardresearch
 

झारखंड: जादू-टोना के आरोप में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने चार घंटे में कर दिया खुलासा

मामला गढ़वा जिले रमकंडा थाना क्षेत्र के परसर गांव का है जहां एक अधेड़ उम्र के एक शख्स को उसके ही गांव के कुछ युवकों ने पीट-पीटकर और गला दबाकर मार डाला है.

Advertisement
X
पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा कर दिया
पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा कर दिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने चार आरोपियों को किया अरेस्ट
  • मृतक पर ओझागुड़ी करने का था शक
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की

झारखंड राज्य में एक युवक को उसके ही गांव के कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. वह भी इस आरोप में कि वो ओझगुणी में लिप्त था यानी जादू-टोना का काम करता था.

Advertisement

मामला राज्य के गढ़वा जिले रमकंडा थाना क्षेत्र के परसर गांव का है जहां एक अधेड़ उम्र के एक शख्स को उसके ही गांव के कुछ युवकों ने पीट-पीटकर और गला दबाकर मार डाला.

जब ये मामला पुलिस की जानकारी में पहुंचा तो पुलिस ने इस मामले को महज चार घंटे में ही खोलकर रख दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है.

घटना रमकंडा थाना क्षेत्र के परसर गांव की है, जहां अधेड़ उम्र के एक युवक की हत्या कर दी गई है. जैसे ही इस मामले की जानकारी रमकंडा थाना क्षेत्र की पुलिस को हुई वैसे ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी.

क्लिक करें: दिल्ली पुलिस ने जबरन उगाही के गैंग का किया भंडाफोड़, 2 लड़कियों समेत 4 गिरफ्तार

Advertisement

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक सुरेश यादव शादी में गए हुए थे और काफी देर तक नहीं आए तो उनकी खोजबीन शुरू की गई. इसके कुछ देर बाद उनका शव गांव के किनारे ही पड़ा मिला, जिससे साफ था कि उनकी हत्या की गई है.

इस मामले पर आजतक से बात करते हुए डीएसपी मुख्यालय ने कहा है कि इसकी हत्या ओझगुणी के आरोप में और गाय द्वारा खेत को चराने के विवाद में कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया ''उसकी ओझगुणी के चलते हम लोगों को तकलीफ हो रही थी और उसने खेत भी चरा दिया था जिसके चलते हम लोगों ने परेशान होकर हत्या कर दी. (इनपुट-गढ़वा से चंदन कश्यप)

 

Advertisement
Advertisement