भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के हस्तक्षेप से एक युवक को 2 लाख रुपए वापस मिल गए हैं, जो आयुष्मान कार्ड धारक होने के बावजूद निजी अस्पताल ने जमा करवा लिए थे.
सोमवार को भोपाल में विदिशा निवासी एक युवक का वीडियो वायरल हुआ जो आरोप लगा रहा था कि उसकी दादी आयुष्मान कार्ड धारक हैं, लिहाजा उनका इलाज कैशलेस होना चाहिए, इसके बावजूद निजी अस्पताल ने उनसे 2 लाख रुपए जमा करा लिए हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद युवक की पीड़ा ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंची तो उन्होंने ना केवल युवक के बारे में पता लगवाया बल्कि उससे और उसके परिजनों से बात कर हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया.
इसके बाद मंगलवार को उसी युवक ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल ने उससे लिए 2 लाख रुपए वापस कर दिए हैं. युवक ने कहा कि अस्पताल ने उसकी दादी का आयुष्मान कार्ड के जरिए मुफ्त इलाज का आश्वासन भी दिया है. वीडियो में युवक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी को मदद के लिए धन्यवाद भी कहा है.
बिना मास्क घूम रही महिला को पुलिस ने मारा थप्पड़, फिर महिला ने भी दिया तमाचा
वीडियो वायरल होने के बाद सिंधिया ने लिया एक्शन
सिंधिया समर्थक कृष्णा घाडगे ने बताया कि 'युवक का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तो उन्होंने युवक से सम्पर्क किया और उसकी परेशानी से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने उससे बात की. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से भी बात की और समस्या के निदान के लिए कहा. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन से बात की और पीड़ित युवक की दादी का इलाज आयुष्मान योजना के तहत करवाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें-
कोरोना से अब तक जान गंवा चुके हैं 300 से ज्यादा पत्रकार, दूसरी लहर ने बरपाया ज्यादा कहर
और छोटी हुई यूपी में शादियों की गेस्ट लिस्ट, अब सिर्फ 25 मेहमानों को इजाजत