scorecardresearch
 

MP: परिवार के 10 लोगों को किया बेहोश, ननदोई के साथ भाग गई महिला

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक महिला ननदोई के साथ भाग गई. उसने अपने परिवार के 10 लोगों को बेहोश कर दिया, जिसमें उसके पति और बच्चे भी शामिल थे. अभी तक महिला और उसका ननदोई पुलिस को नहीं मिले हैं.

Advertisement
X
पुलिस परिवार वालों को अस्पताल लेकर गई.
पुलिस परिवार वालों को अस्पताल लेकर गई.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भिंड के सिमार गांव की घटना
  • ननदोई के साथ फरार हुई महिला
  • दोनों के खिलाफ मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने ननदोई के प्यार में पागल होकर पहले अपने पति, बच्चों समेत परिवार के 10 लोगों को बेहोश किया और फिर ननदोई के साथ भाग गई. घर वालों ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस अब तक दोनों को ढूंढ नहीं पाई है.

Advertisement

घटना भिंड जिले के सिमार गांव की है. महिला की पहले ही दो शादियां हो चुकी हैं. जिस तीसरे शख्स के साथ भागी है, वो रिश्ते में उसका ननदोई है. महिला के पहले पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद उसकी शादी पति के भाई से करा दी गई. इसी दौरान उसकी अपने ननदोई से नजदीकियां बढ़ गईं. लेकिन परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था और इसलिए वो इसका विरोध करते थे.

खाने में नशीली चीज मिलाकर बेहोश कर दिया
ननदोई के प्यार में पागल महिला ने अपने परिवार से दूर जाने का फैसला कर लिया. बीती रात उसने खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर परिवार के 10 लोगों को बेहोश कर दिया. उसे इस कदर पागलपन सवार था कि उसने बच्चों तक को नहीं छोड़ा. जिन 10 लोगों को उसने बेहोश किया उसमें उसका पति, दो बच्चे, सास-ससुर, दो देवर, एक चचिया सास, एक ननद और एक देवरानी शामिल हैं. जब पड़ोसियों को सुबह काफी देर तक घर का कोई सदस्य नहीं दिखा, तो उन्होंने घर में जाकर देखा तो वहां सब बेहोश पड़े थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आकर सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां सबकी हालत स्थिर है. 

Advertisement

अब तक फरार हैं दोनों
महिला और उसका ननदोई अब तक फरार हैं. दोनों ही पुलिस की पहुंच से दूर हैं. इस बारे में 'आजतक' से बात करते हुए बरासो थाना प्रभारी सुरजीत तोमर ने बताया कि फिलहाल दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है. दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 328 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. और दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है."

 

Advertisement
Advertisement