scorecardresearch
 

पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई देवास मर्डर केस की गुत्थी, पत्नी का परिचित ही निकला आरोपी

देवास के एसपी शिव दयाल सिंह ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि रविवार को भोपाल रोड पर एक पुलिया के नीचे सोनकच्छ पटवारी नीरज की लाश मिली थी. लाश देखकर साफ था कि उसकी हत्या की गई है.

Advertisement
X
देवास पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है
देवास पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोपाल रोड पर पुलिया के नीचे मिली थी नीरज की लाश
  • सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आया आरोपी अनिल
  • पूछताछ में आरोपी ने किया जुर्म कुबूल

मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस ने पटवारी मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी के एक परिचित युवक को गिरफ्तार किया है. मृतक पटवारी की शादी करीब 17 दिन पहले ही हुई थी. 

Advertisement

देवास के एसपी शिव दयाल सिंह ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि रविवार को भोपाल रोड पर एक पुलिया के नीचे सोनकच्छ पटवारी नीरज की लाश मिली थी. लाश देखकर साफ था कि उसकी हत्या की गई है, क्योंकि उसका गला रेता हुआ था. पुलिस ने कत्ल के इस मामले की छानबीन शुरू कर दी.

जांच के दौरान पुलिस ने मौका-ए-वारदात और आस-पास के इलाक़ों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसी दौरान एक ढाबे के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नीरज रायसेन के रहने वाले युवक अनिल के साथ दिखाई दिया. अनिल पुलिस के लिए अहम सुराग था.

इसे भी पढ़ें--- मनी लॉन्ड्रिंग केसः सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को दिए करोड़ों के गिफ्ट, भाई को भी दी थी बड़ी रकम 

लिहाजा पुलिस ने बिना देर किए फुटेज के आधार पर अनिल को भोपाल से हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले वो अनजान बनता रहा, लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के सामने वो टूट गया और उसने नीरज की हत्या का गुनाह कुबूल कर लिया. 

Advertisement

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने 10 दिसंबर को पहले तो ढाबे में ले जाकर नीरज को शराब पिलाई और खाना खिलाया. उसके बाद मौका देखकर भोपाल रोड पर पुलिया के नीचे गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. 

एसपी के मुताबिक आरोपी की मृतक की पत्नी से लगातार बातचीत होती थी, इसलिए दोनों के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है और तफ्तीश में दोनों के बीच यदि कोई लिंक निकलता है तो मृतक की पत्नी को भी आरोपी बनाया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement