scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: बस में सवार महिला के साथ ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर ने किया गैंगरेप

मध्य प्रदेश के धार (MP Dhar) जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बस में महिला यात्री के साथ बस के चालक, कंडक्टर और क्लीनर ने सामूहिक दुष्कर्म कर दिया. यह घटना सामने आने के बाद सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लेने की बात बोल रही है.

Advertisement
X
बस में सवार महिला के साथ ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर ने किया दुष्कर्म. (Representative image)
बस में सवार महिला के साथ ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर ने किया दुष्कर्म. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर की घटना
  • कच्चे रास्ते पर ले जाकर दिया वारदात को अंजाम

मध्य प्रदेश के धार (MP Dhar) जिले के मनावर में शुक्रवार शाम बस ड्राइवर, कंडक्टर और क्लनीर ने एक महिला यात्री के साथ गैंगरेप किया. मामला सामने आने के बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मनावर के गुलाटी रोड पर काले पाटे के पास एक बस से महिला के चीखने की आवाज सुनाई दी. इससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने जाकर देखा तो बस के अंदर एक महिला सहमी हुई बैठी थी. बस का क्लीनर पंकज, कंडक्टर गंगाराम और ड्राइवर कमल बस के अंदर थे. भीड़ को देखकर तीनों वहां से भाग निकले. वहां जमा लोग महिला को मनावर थाने लेकर पहुंचे. 

इस संबंध में SDOP धीरज बब्बर ने बताया कि दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है. शीघ्र ही तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस की टीम (Police Team) आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रवाना की गई है. पुलिस ने बताया कि भगवती बस से एक महिला कुक्षी से बैठी थी. जब रोंगसली के पास उसने कंडक्टर से उतरने के लिए कहा तो कंडक्टर ने उसे बताया कि रोंगसली निकल चुकी है, आप गंधवानी में उतर जाना.

Advertisement

कंडक्टर ने नहीं दिया महिला का बैग

गंधवानी में जब महिला उतरी तो उसका बैग कंडक्टर ने नहीं दिया और कहा कि हम मनावर में आपको बैग दे देंगे तो मनावर उतर जाना. इस तरह महिला को बस कंडक्टर आगे तक ले गया. मनावर में जब बस की सारी सवारियां उतर गईं तो महिला को वापस घर छोड़ने की बात को लेकर कंडक्टर ने बस में बैठाए रखा. इसके बाद बस को आरोपी एक कच्चे रास्ते पर ले गए, जहां कंडक्टर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

रिपोर्ट: छोटू शास्त्री

Advertisement
Advertisement