scorecardresearch
 

MP: पुरानी रंजिश में सरपंच पति ने युवक के दोनों हाथ काटे, खून से लथपथ पीड़ित पहुंचा थाने

ये होशंगाबाद के बाबई के चोराहेट गांव की घटना है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को युवक मूंग बेंच कर वापस गांव जा रहा था. रास्ते में उसे रोककर आरोपियों ने उसके दोनों हाथ काट दिए. इसके बाद खून से लथपथ हालत में युवक थाने पहुंचा.

Advertisement
X
पुरानी रंजिश में सरपंच पति ने युवक के दोनों हाथ काटे.
पुरानी रंजिश में सरपंच पति ने युवक के दोनों हाथ काटे.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अस्पताल में नहीं जुड़ सके युवक के हाथ
  • आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां पुरानी रंजिश के चलते सरपंच पति ने एक युवक के दोनों हाथ काट दिए. इसके बाद खून से लथपथ हालत में युवक थाने पहुंचा और पुलिस को रो-रोकर पूरी आपबीती बताई. साथ ही आरोपियों के नाम बताए. 

Advertisement

इसके बाद आनन फानन में युवक को गंभीर हालत में होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां हालत बिगड़ने पर नागपुर रेफर किया गया. वहीं, पुलिस ने सरपंच पति सहित आठ लोगों पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. 

दरअसल, ये होशंगाबाद के बाबई के चोराहेट गांव की घटना है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को युवक मूंग बेंच कर वापस गांव जा रहा था. रास्ते में उसे रोककर आरोपियों ने उसके दोनों हाथ काट दिए. टीआई अशोक बरबड़े का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते सरपंच पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक के हाथ काट दिए. जिसके बाद पीड़ित घायल हालत में पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को शिकात दी. घायल को रात में ही होशंगाबाद के निजी अस्पताल में लाया गया. गंभीर हालत देखते हुए पीड़ित को नागपुर रेफर किया गया.

Advertisement

आरोपियों को तलाश के लिए दो पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपी गांव से फरार हो गए हैं. इस मामले में सरपंच पति सहित आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. घायल सोमेश के परिजनों को पुलिस ने सोमेश के दोनों कटे हुए हाथ दिए थे जिन्हें जोड़ने के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन उसके हाथ नहीं जुड़ सके. सोमेश को तत्काल नागपुर रेफर किया गया है. (इनपुट- जितेंद्र )

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement