मध्य प्रदेश के इंदौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पिस्टल जैसा लाइटर दिखाकर दो बदमाश पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, संयोगिता गंज थाना क्षेत्र में देर रात करीब तीन बजे सुयश गुप्ता के पेट्रोल पंप पर दो लोग आए और पहले एक बॉटल में पेट्रोल खरीदा, फिर वही पेट्रोल कर्मचारी पर डालते हुए उसे ज़िंदा जला देने की धमकी देते हुए पैसा लूटना चाहा. इस दौरान बदमाशों ने कर्मचारी को पिस्टल दिखाया, जो असल में लाइटर था.
लुटेरों ने जब कैश देखा तो केवल इक्कीस सौ रुपये ही उन्हें मिले, उनके पास एक लाइटर नुमा पिस्टल भी थी, जिससे धमकाया. खैर ज़्यादा पैसा नहीं मिलने और कर्मचारियों के इकट्ठा होने से दोनों बदमाश अपनी स्कूटी छोड़कर भाग गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों जफर और अमन को गिरफ्तार कर लिया.