मध्य प्रदेश के मुरैना में फायरिंग से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि बाहुबलियों ने कृषि उपज मंडी में कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान एक किसान घायल हो गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
सरायछौला थानाक्षेत्र के पिढ़ावली गांव के कृषि उपज मंडी में एक बाहुबली फायरिंग करने लगा. दरअसल, मुरैना कृषि उपज मंडी में पिढ़ावली सहकारी संस्था कल समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीद कर रही थी. इस दौरान टोकन वाले किसानों के बीच जबरदस्ती बाजरा तुलवाने को लेकर विवाद हो गया.
विवाद बढ़ता गया और बाहुबली ने गोली चलाकर अपने ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर भाग गया. फायरिंग करते हुए एक व्यक्ति का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मौके पर प्रशासन और पुलिस के आला अफसर पहुंच गए. घटनास्थल से दो खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं. फायरिंग में एक किसान घायल हो गया.