scorecardresearch
 

MP: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, 20 दिनों में फरियादी से बना आरोपी

मध्य प्रदेश के छतरपुर मे बीस दिन पहले महिला की अंधी हत्या का बुधवार को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए खुलासा कर दिया. मामले में मुख्य आरोपी पत्नी का ही पति निकल गया. उसने पहले पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करवाई और फिर लगातार गुमराह करता रहा.

Advertisement
X
छतरपुर हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
छतरपुर हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के छतरपुर मे बीस दिन पहले महिला की अंधी हत्या का बुधवार को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए खुलासा कर दिया. महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि फरियादी पति ने की थी जिसकी गुत्थी पुलिस द्वारा 20 दिनों में सुलझा ली गई. हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति मिजाजी लाल यादव ने खुद ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और एक अलग ही कहानी बयां कर दी. 

Advertisement

घटना 6 अक्टूबर की ओरछा रोड थाना के ग्राम कैडी की है जहां हाइवे पुल के पास मथुरा बाई यादव का शव बरामद हुआ था जिसके बाद मृतिका के पति मिजाजी लाल यादव ने शिकायत करते हुए ओरछा रोड थाना में पुलिस से हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने जब गहराई से जांच पड़ताल की तो नतीजा ऐसा आया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. मामला पेचीदा होने के कारण एसपी सचिन शर्मा ने खुद मौके पर पहुंचकर जांच की थी और एसआईटी का गठन करते हुए जांच दल बनाया था.

विवेचना के दौरान सम्पूर्ण तथ्यों की सूक्ष्मता से जांच उपरांत मृतिका के पति मिजाजी के कथनों की तस्दीक की तो पुलिस को उसी पर संदेह पैदा हुआ. तस्दीक में यह पाया गया कि घटना की सूचना फरियादी मिजाजी द्वारा करीब एक घंटे बाद ग्राम कैंडी के ग्रामीणों को दी गई. जब पुलिस द्वारा एक घंटे विलंब से सूचना देने का कारण जानना चाहा गया तो मृतिका का पति मिजाजी घबरा गया. जब उससे प्रश्न पूछे गए तो बार-बार मृतिका के पति का बयान बदलता गया. लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पति ने अपना आरोप मान लिया. असल में पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और दूसरा प्रॉपर्टी को लेकर भी वह पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था. इसलिए उसने घटना के दिन रात मे पत्नी को पत्थर से मारकर घायल कर दिया और फिर कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी. 

Advertisement

 

Ghaziabad: कार पार्किंग को लेकर बहस, रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे की पीट-पीटकर हत्या

Advertisement
Advertisement