scorecardresearch
 

MP: हत्या में बदल गया झगड़ा, पिता की पिटाई से बेटे की मौत

ये मामला रायसेन जिले में स्थित नगर बरेली तहसील के ग्राम मेहरागांव का है. बताया जा रहा है कि घटना शनिवार रात के 10 बजे की है. आरोपी पिता हल्केराम का अपने 20 वर्षीय बेटे कृष्णपाल से विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि हल्केराम ने अपने बेटे पर डंडे से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
हत्या में बदल गया झगड़ा (प्रतीकात्मक फोटो)
हत्या में बदल गया झगड़ा (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये मामला रायसेन जिले में स्थित नगर बरेली का है
  • पिता और बेटे में आए दिन होती थी शराब को लेकर बहस

मध्य प्रदेश के रायसेन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक परिवार में लेन-देन को लेकर विवाद में पिता ने अपने बेटे की डंडों से इस कदर पिटाई की कि बेटे की मौत हो गई. वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि बेटे के शराब न छोड़ने पर पिता और बेटे में कलह हुई है जिसमें बेटे की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. 

Advertisement

दरअसल, ये मामला रायसेन जिले में स्थित नगर बरेली तहसील के ग्राम मेहरागांव का है. बताया जा रहा है कि घटना शनिवार रात के 10 बजे की है. आरोपी पिता हल्केराम का अपने 20 वर्षीय बेटे कृष्णपाल से विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि हल्केराम ने अपने बेटे पर डंडे से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया जिससे कृष्णपाल गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में 108 पर फोन लगाया लेकिन समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची. इस स्थिति में खून से लथपथ कृष्णपाल को परिजन प्राइवेट वाहन से बरेली के सिविल अस्पताल लाए. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, इस घटना को लेकर परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. जबकि ग्रामीण बताते हैं कि बेटे के प्रतिदिन शराब पीने को लेकर पिता और बेटे में आए दिन बहस होती थी. पिता के बार-बार मना करने के बाद भी बेटा शराब नहीं छोड़ रहा था. 3 जुलाई की शाम को भी पिता बेटे के बीच विवाद हुआ था, जिसमें बेटे ने घर के दरवाजों में तोड़फोड़ की थी. रात में भी बाप बेटे के बीच विवाद हुआ, जो बेटे की हत्या में बदल गया.

Advertisement

एडिशनल एसपी अमृत मीणा का कहा है कि पुलिस ने आरोपी पिता हल्केराम को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
 

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement