पंजाब के मोहाली में एक विशेष पीएमएलए अदालत ने मंगलवार को ड्रग तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जगदीश सिंह उर्फ भोला समेत 17 लोगों को दोषी करार दिया है. पहलवान से पुलिसकर्मी और फिर ड्रग माफिया बने भोला को एक अन्य आरोपी अवतार सिंह तारो के साथ 10 साल की सजा सुनाई गई है. पंजाब के विभिन्न थानों में दर्ज एफआईआर का संज्ञान लेते हुए ईडी ने साल 2013 में मामले की जांच शुरू की थी.
सूत्रों ने बताया कि ईडी ने साल 2015 में इस मामले में 23 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. इनमें से दो को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था, जबकि चार की जांच या सुनवाई के दौरान मौत हो गई थी. यह एक ऐसा मामला है, जिसमें अभियोजन पक्ष की शिकायत में नामजद सभी 17 आरोपियों को एंटी मनी लॉन्ड्रिंग लॉ के तहत दोषी ठहराया गया है. इसमें अन्य आरोपियों को 3 से 10 साल की सजा सुनाई गई है.
इस मामले में दोषी पाए गए लोगों में जगदीश सिंह उर्फ भोला, अवतार सिंह तारो, संदीप कौर, जगमिंदर कौर, गुरप्रीत कौर, गुरमीत कौर, सुखजीत सिंह सुखा, सुखराज सिंह, गुरदीप सिंह मनचंदा, अमरजीत कौर, देविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, सुभाष बजाज, सुनील बजाज, अंकुर बजाज, दलीप सिंह मान और मनप्रीत सिंह के नाम शामिल हैं. भोला ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग मामला करोड़ों रुपए के सिंथेटिक नारकोटिक्स रैकेट से जुड़ा है.
पंजाब में इसका पर्दाफाश साल 2013-14 के दौरान हुआ था. ईडी ने जनवरी 2014 में भोला को गिरफ्तार किया था. उसकी 95 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी. बताते चलें कि जगदीश सिंह उर्फ भोला पहले एक कुश्ती का खिलाड़ी था, जो बाद में पंजाब पुलिस में भर्ती हो गया. डीएसपी बनने के बाद वो ड्रग्स तस्करों के संपर्क में आया और बाद में उनका सरगना बन गया. पंजाब में ड्रग्स फैलाने में उसके गैंग का बहुत बड़ा हाथ है.
अभी दो दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया और 1 करोड़ रुपए से अधिक कैश भी बरामद किया. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया था कि आरोपी विदेश स्थित दो ड्रग तस्करों के लिए काम कर रहे थे. एक खुफिया ऑपरेशन में पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया.
विदेश में बैठे बड़े ड्रग तस्कर गुरजंत सिंह भोलू और किंडरबीर सिंह उर्फ सनी दयाल के 2 गुर्गों को भी गिरफ्तार किया. डीजीपी ने बताया कि अमृतसर में राज्य स्पेशल ऑपरेशन सेल ने एक संगठित अपराध सिंडिकेट चलाने के आरोप में विदेशी हैंडलर्स और दो गुर्गों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों से 1.07 करोड़ रुपए, 1 पैसे गिनने की मशीन, 1 कार और 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. उनसे हिरासत में पूछताछ की जा रही है.