scorecardresearch
 

रायपुर में चल रहा था क्रिकेट सट्टे का कारोबार, पूरा मुनाफा जाता था दुबई, 12 लोग हुए गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने क्रिकेट सट्टा का कारोबार करने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया. अंतर्राज्यीय ऑपरेशन चलाकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस सट्टे के मामले में पुलिस अब तक 74 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. सट्टा के कारोबार का दुबई कनेक्शन सामने आया है. इसका सारा मुनाफा सीधे दुबई जा रहा था.

Advertisement
X
क्रिकेट पर सट्टा कारोबार करने के आरोप में 12 गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
क्रिकेट पर सट्टा कारोबार करने के आरोप में 12 गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

रायपुर पुलिस ने महादेव ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा (Mahadev Online Cricket Betting) पर बड़ी कार्रवाई की है. अंतर्राज्यीय ऑपरेशन चलाकर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस सट्टे के मामले में पुलिस ने अब तक 74 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में दुबई कनेक्शन की बात सामने आई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

पुलिस ने सटोरियों के पास से आठ लैपटप, 23 मोबाइल, दर्जन भर से ज्यादा रजिस्टर, 10 एटीएम कार्ड और 10 बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस के अनुसार, थाना तेलीबांधा के अवंति विहार में वी. दिनेश और वी. कार्तिक उर्फ सोनू को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.

इन दोनों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की. उसके आधार पर पुलिस की एक टीम को विजयनगरम आंध्र प्रदेश रवाना किया गया. पुलिस ने वहां महादेव ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले 12 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा. सौरभ चंद्राकर, कपिल चेलानी, रवि उत्पल और अतुल अग्रवाल महादेव एप के मुख्य संचालक हैं. वह इस एप को दुबई में बैठकर चला रहे हैं. 

पूरा मुनाफा जाता है दुबई

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि महादेव क्रिकेट सट्टा में जो भी मुनाफा होता है, उसका पूरा हिस्सा चारों में बंटता था. रायपुर पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टे के मामले में बी. दिनेश, वी. कार्तिक, अंकित चौबे, वी. वेंकटेश, कुशाल अप्पा, एम. के. मौली, एम. वेंकटेश, आयुष भारती, रितिक कुमार गिरी, के. राजू, अमन सिंह चौधरी, ए. राजू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान

इस मामले पर सीएम भूपेश बघेल का कहाना है कि प्रदेश में किसी को भी गैरकानूनी काम नहीं करने दिया जाएगा. पकड़े गए आरोपियों उनके खिलाफ जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है. मगर, जुआ एक्ट में गिरफ्तार लोगों को तुरंत ही जमानत मिल जाती है.

आईटी एक्ट लगाने का प्रावधान नहीं है. इस पूरे मामले में केंद्र सरकार ही संशोधन कर सकती है. बावजूद इसके आरोपियों से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

रायपुर एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी ने कहा हमने रायपुर अवंती विहार से 2 लोगों को गिरफ्तार किया उसके बाद कड़ी पूछताछ के बाद उन आरोपियों ने विशाखापट्टनम का लिंक दिया. हमने एक टीम बनाकर तुरंत विजयनगरम भेजा जहां पर एक मकान में छापामारी करने के बाद 12 लोगों को हिरासत में लिया गया उन तमाम 12 लोगों को जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करके उनको जेल भेज रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement