यूपी के प्रयागराज में हुई महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत मामले में तीनों आरोपियों को कोर्ट से झटका लगा है. सीजेएम कोर्ट ने सोमवार को तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 12 और दिनों के लिए बढ़ा दिया. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी हैं.
प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में संदिग्ध मौत केस की सोमवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने आरोपियों की न्यायिक हिरासत को बढ़ाए जाने का निर्देश दिया. अब इस मामले में 30 अक्टूबर को अदालत सुनवाई करेगी. आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से ही पेश किया जाएगा. सीबीआई कोर्ट को विवेचना में आए नए तथ्यों के बारे में जानकारी देगी.
तीनों आरोपी प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं. सीजेएम हरेंद्र नाथ की कोर्ट में सोमवार को मामले की सुनवाई की गई. बता दें कि बीते महीने महंत नरेंद्र गिरी का अपने मठ में शव मिला था. इसके बाद वहीं से पुलिस को उनका आठ पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उनकी मौत के लिए शिष्य आनंद और लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी को मौत का जिम्मेदार ठहराया गया था.
यूपी सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश कर दी थी, जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने प्रयागराज का दौरा किया था. अधिकारियों ने मठ बाघम्बरी की भी जांच की थी. इसके बाद नरेंद्र गिरी की समाधि का जायजा लिया. बाद में टीम उस कमरे तक भी पहुंची थी, जहां पर महंत का शव मिला था.