scorecardresearch
 

UP: चखने की दुकान पर रची गई थी BJP नेता की हत्या की साजिश, CCTV से खुला राज

महराजगंज में भाजपा नेता गौरव जायसवाल की हत्या की साजिश चखने की दुकान पर रची गई और उसकी अवैध रूप से चल रहे बियर बार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
X
महराजगंज पुलिस
महराजगंज पुलिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोमवार को हुई थी बीजेपी नेता की हत्या
  • पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सोमवार की देर रात हुई भाजपा नेता गौरव जायसवाल के हत्या की साजिश चखने की दुकान में रची गई थी. स्थानीय नगर के चिउरहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने ही अवैध रूप से चल रहे बार में भाजपा नेता को गोली मारी गई थी. पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से अहम सुराग हाथ लगे, जिसके बाद पुलिस हत्यारोपित तक पहुंच सकी. चिउरहा वार्ड में शराब की दुकान के सामने सोमवार की रात नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल के भांजे 30 वर्षीय गौरव जायसवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

प्रारम्भिक जांच में पता चला कि गौरव को बिरयानी की दुकान के अंदर पिस्टल से गोली मारी गई थी, लेकिन उसका शव दुकान के बाहर सड़क के किनारे खून से लथपथ मिला था. गौरव की एक आंख बाहर निकल गई थी. गौरव पेशे से अधिवक्ता थे. पांच भाइयों में तीसरे नम्बर के गौरव की शादी नहीं हुई थी. 

वह भाजपा के स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक भी थे. पुलिस ने आसपास के कई सीसीटीवी के फुटेज खंगाले. इसमें एक संदिग्ध दिखा. रात में ही पुलिस ने उसके घर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला. उसका दोनों मोबाइल नंबर भी स्वीच ऑफ मिला. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पांच टीमों का गठन किया.

Advertisement

डीएम सत्येन्द्र कुमार ने रात में ही पोस्टमार्टम कराने का आदेश जारी किया. सीएमओ ने डॉक्टर का पैनल नामित किया. रात करीब तीन बजे के बाद पोस्टमार्टम शुरू हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, गौरव को सामने से पिस्टल से गोली मारी गई थी. पिस्टल का बुलेट गौरव के जबड़े के अंदर फंसा था. साक्ष्य के तौर पर डॉक्टरों ने बुलेट को निकाला.

प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताई कहानी

एक प्रत्यक्षदर्शी ने खुद कोतवाली पहुंच कर पुलिस को घटना का आंखों देखा हाल बताया. वह गोरखपुर में नौकरी करता है. घटना के समय स्थल पर वह मौजूद था. वारदात के बाद वह डर कर घर चला गया, लेकिन मंगलवार को उसने घटना की पूरी जानकारी देकर अहम सुराग दे दिया. पुलिस ने भी 12 घंटे के अंदर ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

अवैध रूप से चल रहा था बियर बार

भाजपा नेता गौरव जायसवाल हत्याकांड से चर्चा में आई शराब की दुकान और सामने चल रहा अवैध बियर बार पर अब तक किसी की नजर नहीं पड़ी थी. अमूमन हर दुकान के आस पास या अगल बगल पूरे जिलेभर में अवैध बियर बार मौजूद हैं, जहां हर रोज शराब के नशे में लोग बवाल कर लेते हैं लेकिन विभाग की मिली भगत से चलता रहता है.

Advertisement

नगर पालिका चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल के भांजे भाजपा नेता गौरव जायसवाल हत्याकांड में मृतक के पिता कैलाश जायसवाल की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर पिस्टल भी बरामद कर ली है. हत्यारोपित से अभी पूछताछ की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement