महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में HDFC बैंक में 500 रुपये के जाली नोट जमा करवाने वाले 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, HDFC बैंक के कैशियर ने मलकापुर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके मुताबिक, इरफान पटनी नामक व्यक्ति एक अन्य शख्स के साथ बोहरा इंडस्ट्रियल ऑयल के अकॉउंट में 1 लाख से ज्यादा की रकम जमा करवाने आया था.
बैंक के कैशियर ने जब इन नोटों को सॉर्टिंग मशीन में डाला तो उसमे पता चला कि ये सभी नोट नकली हैं. शख्स ने जो नोट बैंक में जमा करवाए थे उनमें से 500-500 के 38 नोट नकली पाए गए. कैशियर ने तुरंत इसकी शिकायत तुरंत पुलिस में की.
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में इरफान पटनी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. और आगे की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी विजय सिंह राजपूत ने बताया कि गिरफ्तार किए दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस बात का पता लगा लिया जाएगा कि ये नकली नोट कहां से आए.
500 के 3 लाख नकली नोटों के साथ शख्स अरेस्ट
इससे पहले जनवरी 2022 में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने फेक करेंसी (नकली नोट) की बड़ी खेप पकड़ी थी. आरोपी से 500 रुपये के तकरीबन 3 लाख नकली नोट बरामद किए गए. नकली नोट गैंग के इस सरगना को बिहार से गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली समेत देश के दूसरे हिस्सो में जो जाली नोट पाए जाते हैं वो पाकिस्तान में छापे जाते हैं.
नेपाल के जरिए भारत लाता था नकली नोट
नकली नोट की ये सप्लाई भारत-नेपाल बॉर्डर के जरिए हो रही थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोट के सरगना रैसुल आजम को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि पिछले 4 साल में वो दिल्ली में 1 करोड़ से ज्यादा जाली नोटों की सप्लाई कर चुका है. आरोपी ने बताया कि वो ये जाली नोट नेपाल के जरिए भारत लाता था. स्पेशल सेल के मुताबिक इन नोटों को इस तरह बनाया जा रहा है की असली और नकली के बीच फर्क करना बहुत आसान नहीं है.
(इनपुट: जका खान)