महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में एक शख्स पर पालतू कुत्ता भौंकने लगा. इससे नाराज होकर शख्स ने फावड़ा मारकर कुत्ते की हत्या कर दी और महिला के साथ विवाद किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार, यह घटना औरंगाबाद शहर में मंगलवार दोपहर की है. यहां दो महिलाओं और दो पुरुषों समेत चार लोग नारलीबाग इलाके में महिला के आवास पर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला का पालतू कुत्ता सभी पर भौंकने लगा.
इस मामले में पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि महिला का पालतू कुत्ता जब लोगों को देखकर भौंकने लगा तो एक व्यक्ति गुस्से में आ गया. इसके बाद शख्स ने गुस्से में आकर पास में पड़ा फावड़ा उठाया और तेजी से कुत्ते के सिर पर मार दिया.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर दर्ज किया केस, जांच शुरू
फावड़ा लगने से पालतू कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद चारों लोग महिला के साथ विवाद करने लगे. महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.