scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में अजब चोरी, तालाब से 5 लाख रुपये की मछलियां ले गए चोर

मछली चोरी का मामला इंदापुर तालुका के पोंधवडी गांव का है. इस मामले में बापूराव पवार नामक किसान ने भिगवण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक, चोरी की गई मछलियों की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र: तालाब से 5 लाख रुपयों की मछलियां हुई चोरी.
महाराष्ट्र: तालाब से 5 लाख रुपयों की मछलियां हुई चोरी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये मामला इंदापुर तालुका के पोंधवडी गांव का है
  • किसान ने भिगवण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई

कोरोना के दौर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. ऐसे में महाराष्ट्र से चोरी की अजीबोगरीब घटना सामने आई है. चोरी की घटना महाराष्ट्र के बारामती के एक गांव की है. वहां तालाब से 5 लाख रुपये की मछलियों की चोरी हो गई. किसान की शिकायत के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, अब पुलिस के सामने चोरी हुईं मछलियों की तलाश करना एक चुनौती बना हुआ है. 

Advertisement

दरअसल, ये मामला इंदापुर तालुका के पोंधवडी गांव का है. इस मामले में बापूराव पवार नामक किसान ने भिगवण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक, चोरी की गई मछलियों की कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

खेती में नुकसान के बाद पाली थीं मछलियां

किसान बापूराव पवार ने आज तक को बताया कि हमारे परिवार वाले परंपरागत खेती करते हैं, लेकिन वातावरण के बदलाव से अक्सर खेती कारोबार में नुकसान ही होता था. इसलिए, हमने खेती के लिए 200×100 का तालाब बनाया और उसमें मछली पालन का कारोबार शुरू किया.

बापूराव पवार ने आगे बताया कि 15 महीने पहले इस तालाब में साईप्रिनस प्रजाती के 7 हजार चिलापी प्रजाति के 5 हजार मछलियां छोड़ी थीं. मछलियों अच्छा संगोपन करने की वजह से 300 से 500 ग्राम तक मछली बड़ी हुई. मछलियां बेचने के लिए उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात की, सौदा भी फाइनल हुआ. जब मछलियां पकड़ने गए तो तालाब में मछलियां गायब थीं. चोर मछलियां चुरा कर ले गए.

Advertisement

किसान ने इस मामले में भागवत सर्जेराव बंडगर, ज्ञानदेव भगवान सोलंकर, किरण सतपाल भोसले और एक अज्ञात ऐसे चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एपीआई जीवन माने ने बताया कि किसान की शिकायत पर इन लोगों पर भारतीय दंड विधान संहिता 379,34 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement