महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक जन्मदिन की पार्टी में अलग तरीके का जश्न मनाया गया, जिसपर बवाल हुआ. यहां के नगर पालिका उपाध्यक्ष की जन्मदिन पार्टी में तलवारें लहराई गईं, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि बुधवार को बुलढाणा जिले के मल्कापुर में नगर पालिका के उपाध्यक्ष हाजी राशिद खान का जन्मदिन मनाया जा रहा था. ये कार्यक्रम एक स्कूल ग्राउंड में हो रहा था.
जश्न के दौरान करीब चालीस लोग वहां मौजूद थे, लेकिन कुछ ही देर में जब डांस शुरू हुआ तो लोग तलवारें लहराने लगे. इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली तो पार्टी को बंद करवाया. अब पुलिस ने नगर पालिका उपाध्यक्ष समेत कुल 6 लोगों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद स्थानीय अदालत में इन सभी को पेश किया और अब 15 फरवरी तक की पुलिस कस्टडी मिली है. पुलिस के मुताबिक, नगर पालिका उपाध्यक्ष को इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह पार्टी का आयोजनकर्ता था.